whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए मॉडल और डिस्काउंट से चमका ऑटो सेक्टर, देश में बढ़ी कार और बाइक की बिक्री

Car bike sales: बीता महीना कार कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है, जबकि बाइक और स्कूटर की बिक्री में भी बेहतर रही है। आइये जानते हैं किस कंपनी ने भारत में बेची कितनी कारें।
12:52 PM Dec 02, 2024 IST | Bani Kalra
नए मॉडल और डिस्काउंट से चमका ऑटो सेक्टर  देश में बढ़ी कार और बाइक की बिक्री

Car sales in India: कार कंपनियों के लिए बीता (November 2024) महीना बिक्री के मामले में बेहतर साबित हुआ है। भारत में कारों की बिक्री 4% बढ़ी है। इस दौरान करीब 3,50,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। फेस्टिव सीजन के बाद कारों की बिक्री स्टेबल नजर आई है। जबकि पिछले साल की नवम्बर में 3,36,000 कारों की बिक्री हुई थी। ऐसा अनुमान है कि दिसंबर का महीना भी बिक्री के लिहाज से अच्छा जा सकता है, क्योंकि कार कंपनियां साल एक अंत में बेहतर डिस्काउंट ऑफर करती हैं।  वहीं डीलरशिप भी टारगेट पूरा करने के लिए किसी भी हद तक ग्राहकों को कार बेचने की कोशिश में रहते हैं...लेकिन इसमें फायदा सीधा ग्राहकों का है...

Advertisement

नए मॉडल और फेस्टिव से मिला फायदा

कारों की बिक्री में नए मोडलों का भी बड़ा हाथ है... हाल भी में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर को अब तक 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है। मारुति सुजुकी की बिक्री में बीते महीने 5.33% की ग्रोथ देखने को मिली है, इस दौरान कंपनी ने कुल 141312 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले मारुति ने कुल 134158 गाड़ियां बेची थी। जबकि अक्टूबर में कंपनी ने 1,59,591 यूनिट्स की बिक्री की थी, इस दौरान फेस्टिवल सीजन का फायदा मिला था ... मारुति सुजुकी ने बताया कि फेस्टिव डिजन के दौरान हमने जो मांग में तेजी देखी, वह नवंबर में भी जारी है। शादी के सीजन से बिक्री को सपोर्ट मिला है। विशेष रूप से एसयूवी में अच्छा रुझान देखा जा रहा है।'' पिछले महीने कंपनी की 29% बिक्री एसयूवी से हुई, जो वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लगभग 26% थी।

Advertisement

किस कंपनी ने बेची कितनी कारें

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,41,312 यूनिट्स की बिक्री की जबकि हुंडई ने 48,246 यूनिट्स की बिक्री की थी, इसके अलावा टाटा मोटर्स ने 47,063 कारों को पिछले महीने बेचा है इतना ही नहीं टोयोटा की बिक्री भी इस बार ठीक रही है, कंपनी ने पिछले महीने 24,446 यूनिट्स की बिक्री की थी और वहीं JSW MG मोटर ने बीते माह 6019 यूनिट्स की बिक्री की।

Advertisement

कंपनीनवंबर 2023नवंबर 2023
मारुति सुजुकी134158 यूनिट्स141312 यूनिट्स
हुंडई49451 यूनिट्स48246 यूनिट्स
टाटा मोटर्स46068 यूनिट्स47063 यूनिट्स
टोयोटा16902 यूनिट्स24446 यूनिट्स
JSW MG मोटर5015 यूनिट्स6019 यूनिट्स

टू-व्हीलर्स की बिक्री में उछाल

सुजुकी मोटरसाईकिल इंडिया की बिक्री में 8% का इजाफा देखने को मिला है।पिछले महीने कंपनी ने 87,096 यूनिट्स की बिक्री की है।इसके अलावा TVS Motor की बिक्री में भी 12% की ग्रोथ देखने को मिली है, कंपनी ने पिछले महीने  3,92,473 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 3,52,103 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस सेल में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 57% की ग्रोथ दर्ज हुई है। इसके अलावा Royal Enfield की बिक्री में 2% की ग्रोथ देखने को मिली है, पिछले महीने कंपनी ने  82,257 यूनिट्स की बिक्री की है।

यह भी पढ़ें: Skoda की 6 एयरबैग्स वाली सबसे सस्ती SUV, जानें बुकिंग्स से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो