होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

समय से पहले गाड़ी के टायर्स हो जाएंगे बेकार, अगर आप भी करते हैं ये गलतियां

Increase Tyres life: टायर की लाइफ 3-5 साल की होती है। लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं कि टायर की लाइफ समय से पहले कम हो जाती है।
08:14 AM Nov 02, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Tyres can be damaged:हर गाड़ी के लिए सबसे अहम् पार्ट होते हैं। टायर्स के बिना गाड़ी एक इंच भी नहीं खिसक सकती। रोज टायर्स अच्छे-बुरे रास्तों पर चलते हैं। वैसे कहा जाता है कि टायर की लाइफ 3-5 साल की होती है। लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं कि टायर की लाइफ समय से पहले कम हो जाती है। इतना ही नहीं खराब टायर्स से गाड़ी की परफॉरमेंस भी  खराब होने लगती है। कई बार बीच सफर में आपको ब्रेक डाउन का भी शिकार होना पड़ता है। लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो टायर्स की ना सिर्फ लाइफ बढ़ जाएगी साथ ही गाड़ी की भी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आएगी।

Advertisement

ऐसे बढ़ेगी टायर्स की लाइफ

अगर आप रोजा पानी गाड़ी से 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं तो आपको हफ्ते में 2 बार सभी टायर्स में एयर प्रेशर चेक करने की जरूरत है। लेकिन अगर आप हैवी लोड लेकर चलते हैं तो आपको ये काम हफ्ते में 3 बार करना चाहिए। याद हवा उतनी ही भरवानी चाहिए जितनी कंपनी ने बताई है। हवा का सही दबाव टायर्स को ठीक रखने के साथ माइलेज को भी बढ़ाता है।

पार्किंग का सही तरीका

अपनी गाड़ी को छाया के नीचे पार्क करें और कभी भी सीधी धूप में ना रखें। क्योंकि तेज गर्मी से रबर की लाइफ कम होने लगती है और ये फिर जल्दी घिसने लेट हैं जिसकी वजह से फटने की प्रक्रिया को तेज हो जाती है। इतना ही नहीं ज्यादा देर धूप में रहने से  टायर की उम्र कम हो जाती है।

Advertisement

ब्रेकिंग में हो सावधानी

कार हो या बाइक, एकदम से स्पीड बढ़ाने और तेजी से ब्रेक लगाने पर टायर की लाइफ कम होती है और टायर्स जल्दी घिसना भी शुरू हो जाता है , जिससे यह कम समय चलेंगे। इसलिए, तेजी से ब्रेक लगाने से बचें, ऐसा करने से टायर्स की लाइफ बढ़ती है।

खराब रास्तों पर जानें से बचें

खराब और क्षतिग्रस्त सड़क पर गाड़ी चलाने से भी टायर जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में अच्छी सड़क का ही उपयोग करें। कुछ लोग शार्टकट का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से गाड़ी को अक्सर खराब रोड्स का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से टायर की लाइफ तेजी से कम होती है।

एलाइनमेंट है जरूरी

समय पर गाड़ी का व्हील एलाइनमेंट जरूरी है क्योंकि अगर  इसके खराब होने से भी टायर जल्दी घिस जाते हैं। इसकी जांच करें और खराबी मिलने पर इसे दुरुस्त करा लें। टायर के जल्दी घसने का सबसे बड़ा कारण खराब  एलाइनमेंट को ही माना जाता है।

यह भी पढ़ें: इस सस्ती 7 सीटर कार की दिवाली पर हुई रिकॉर्ड बिक्री, 27km का माइलेज और कीमत 5.33 लाख से शुरू

Open in App
Advertisement
Tags :
AUTOMOBILEtires can be damagedTyre life
Advertisement
Advertisement