whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 लाख से कम कीमत वाली इन कारों में 7 लोग करेंगे सफर, 27km का मिलेगा माइलेज

Cheapest 7 seater: अगर आप कम बजट कम बजट में एक सस्ती 7 सीटर कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं ।
05:30 AM Nov 07, 2024 IST | Bani Kalra
6 लाख से कम कीमत वाली इन कारों में 7 लोग करेंगे सफर  27km का मिलेगा माइलेज

Cheapest 7 seater cars: भारत में सस्ती और किफायती 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कार कंपनियां  भी लो प्राइस पर इस तरह के मॉडल पेश करने में लगे हैं। जस तरह से ग्राहकों  ने इस सेगमेंट में रूचि दिखाई है उसे देखते हुए तो अब आने समये में कई नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको यहां कुछ ऐसी किफायती 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 6 रुपये से शुरू होती है। 7 लोग इन गाड़ियों में आसानी से बैठ सकते हैं। डेली उपयोग में भी ये कारें सफल हैं

Advertisement

Renault Triber

कम प्राइस में Renault Triber एक शानदार 7 सीटर कार है। इसमें आपको स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसकी पेर्फोर्मंस भी ग्रहकों को निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें सेफ्टी के लिए   Dual एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है। इंजन की बात करें तो Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है।यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है।

Advertisement

Renault Triber में 5+2 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। स्पेस की इस्मेंम कोई कमी नहीं है। लीन इसके बूट में आपको जगह नहीं मिलेगी। डेली उसे के लिए ट्राइबर एक बढ़िया गाड़ी है।

Advertisement

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको एक बेसिक 7 सीटर कार है। यह बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं है। लंबी दूरी आर यह आपको बुरी तरह थका देगी। परफॉरमेंस के लिए  इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG अक अभी ऑप्शन दिया हुआ है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।ईको में लगा यह इंजन काफी भरोसेमंद बताया जा रहा है। हर मौसम में यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है।

Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। सेफ्टी के लिए  Maruti Eeco के लिए इसमें  Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं। ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Ertiga

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और एक आरामदायक फुल साइज़ 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो आप मारुति  सुजुकी अर्टिगा के बारे में विचार कर सकते हैं। इस कार में 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे  आसानी से बैठ सकते हैं। लेकिन अर्टिगा 6 लाख से थोड़ा ज्यादा के बजट में आती है, इस गाड़ी को हमने एक ऑप्शन के रुप में यहां शामिल किया है।  इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अर्टिगा में  CNG  का भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करने तो  पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है।

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन यह फैमिली के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है। हाल ही में हुए ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Honda Amaze Facelift भारत में 4 दिसंबर को होगी लॉन्च, डिजायर को अभी से हुई टेंशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो