whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती बाइक्स, कीमत 49999 से शुरू, पेट्रोल का खर्च होगा कम

Cheapest bikes in india: अगर आप एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं जो शानदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स दे, तो यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
11:14 AM Dec 12, 2024 IST | Bani Kalra
ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती बाइक्स  कीमत 49999 से शुरू  पेट्रोल का खर्च होगा कम

Cheapest bikes in India: भारत में एंट्री केवल बाइक्स की डिमांड पूरे साल बनी रहती है। 100cc से लेकर 110cc इंजन वाली बाइक्स ऐसे ग्राहकों को पसंद आती हैं जिन्हें सिर्फ माइलेज से मतलब रहता है। इतना ही नहीं इन बाइक्स का महीने का रख्ररखाव भी काफी कम आता है। डेली यूज़ के लिए इन्हें सबसे बेस्ट बाइक्स इसलिए भी माना जाता है। क्योंकि ये इनकी हैंडलिंग से लेकर राइड क्वालिटी सब बढ़िया रहती है। अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

Advertisement

Hero HF 100

हीरी मोटोकॉर्प की इस बाइक की कीमत देश में अलग अलग रहती है। HF 100 की कीमत 49,999 (एक्स-शोरूम कीमत - SIRSI) रुपये से शुरू होती है। हर महीने इस बाइक की बढ़िया बिक्री होती है। इसका डिजाइन बेहद सिंपल है। इसकी लंबी सीट आरामदायक है। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी शानदार मानी जाती है।

Advertisement

इंजन की बात करें तो बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में एक लीटर में 70 किलोमीटर की माइलेज ऑफर कर सकती  है।

Advertisement

TVS Sport

अगर आप एक ऐसी एंट्री लेवल बाइक की तलाश में हैं जिसमें बढ़िया माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक भी मिले तो आप TVS Sport के बारे में विचार कर सकते हैं। इस बाइक में 110cc का इंजन दिया गया है जो 8.29 PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन में ET-Fi टेक्नोलॉजी लगी है जिसकी मदद से फ्यूल की खपत कम होती है।

बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। किसकी  सीट आरामदायक है। इसके फ्रंट व्हील में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में 110 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की सीट सीट सॉफ्ट है। डिजाइन के मामले में यह बाइक स्पोर्टी है। राजस्थान में TVS Sport ES की एक्स शोरूम कीमत 59,431 रुपये है। बाइक की माइलेज 80kmpl के आस-पास है।

Honda Shine 100

होंडा की शाइन 100 भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। डेली यूज़ के लिए यह एक शानदार बाइक है। इंजन की बात करने तो इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।

इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं। खराब रास्तों पर यह बाइक आसानी से निकल जाती है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। इस बाइक की सीट सॉफ्ट और लंबी है। इस बाइक कीमत 65,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Maruti की इस SUV पर आया 2.30 लाख का डिस्काउंट, Thar से है असली मुकाबला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो