whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पहली बार किसी सस्ती सेडान में मिलेगा ये फीचर, लॉन्ग रूट पर पीछे बैठने वालों को नहीं होगी थकान

कार में सीट बेल्ट रिमांइडर और हाई स्पीड अलर्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी, कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। 
05:57 PM Aug 10, 2024 IST | Amit Kasana
पहली बार किसी सस्ती सेडान में मिलेगा ये फीचर  लॉन्ग रूट पर पीछे बैठने वालों को नहीं होगी थकान
Citroen Basalt

Citroen Basalt unique adjustable thigh support: अभी तक आपने गाड़ियों में फ्रंट सीट या ड्राइवर सीट एडजस्टेबल होने का ऑप्शन देखा होगा। लग्जरी गाड़ियों में ही रियर सीट पर मसाज का फीचर मिलता है। लेकिन अब 8 लाख कीमत वाली इस नई सेडान में रियर सीट पर ये खास फीचर दिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Citroen Basalt की। कंपनी ने अपनी इस कार को 7.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। इसमें रियर सीट पर यूनिक एडजस्टेबल थाई सपोर्ट का ऑप्शन दिया गया है।

क्या हैं इस नए फीचर के फायदे?

थाई सपोर्ट से लंबी दूरी के सफर पर रियर सीट पर बैठे राइडर को जल्दी से थकान नहीं होगी। इसके अलावा Citroen Basalt की रियर सीट पर बैठने वाले यात्री अपनी हाइट के मुताबिक सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। कार में दिए ऑप्शन से कार की सीट के अगले हिस्से को अपनी जरूरत अनुसार ऊपर या नीचे किया जा सकता है, जो बैठने के दौरान थाई को काफी आराम देता है।

Citroen Basalt 
Car Specifications
PriceRs. 9.59 Lakh
Mileage
18.7 to 18.75 kmpl
Engine1199 cc
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Citroen Basalt में दमदार इंजन और हाई माइलेज 

Citroen Basalt कूपे कार है, जिसे आगे से तेज स्पीड और रियर में ज्यादा लेग स्पेस को सपोर्ट करने के लिए खास डिजाइन किया गया है। इस धाकड़ कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सड़क पर हाई स्पीड देगा। बताया जा रहा है कि कार की सड़क पर 160kmph की टॉप स्पीड होगी। यह दमदार कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिल रही है। कंपनी का दावा है कि ये कार 18.75 kmpl की हाई माइलेज देगी।

ये भी पढ़ें: Tata अब लाएगी पहली CNG कूपे SUV, ज्यादा माइलेज के साथ स्पेस की नहीं होगी दिक्कत

Citroen Basalt के धाकड़  फीचर्स

  • वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगी।
  • पुश-बटन स्टार्ट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
  •  कार में स्टील व्हील और अलॉय दोनों का ऑप्शन होगा।
  • इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और रियर में ब्लैक बंपर का ऑप्शन है।
  • इसमें एलईडी लाइट, डीआरएल और फॉग लैंप दिए गए हैं।
  • कार में सीट बेल्ट रिमांइडर और हाई स्पीड अलर्ट का ऑप्शन मिलेगा।
  • यह कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी।
  • कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Mahindra ने दिखाया नई Thar Roxx का चेहरा! इस दिन होगा कीमत का खुलासा

Citroen Basalt का बाजार में इनसे है मुकाबला

Citroen Basalt बाजार में Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV 3XO और Tata Curvv को टक्कर देगी। लॉन्ग रूट पर ये कार हाई परफॉमेंस के लिए 109 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। Tata Curvv की बात करें तो इसे कंपनी ने 17.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। फिलहाल कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगा। बताया जा रहा है कि जल्द इस कार का सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन पावरट्रेन मिलेंगे।

Tata Curvv पेट्रोल और डीजल में ये मिल सकता है स्पेसिफिकेशन

Tata Curvv 
Car Specifications
Price
Rs. 15.00 Lakh onwards
Fuel TypePetrol & Diesel
Engine
1199 cc & 1497 cc
Transmission
Manual & Automatic
Power116 to 123 bhp
Torque170 to 260 Nm

500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

फिलहाल लॉन्च हुई Tata Curvv इलेक्ट्रिक में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जिससे लॉन्ग रूट पर इस कार में ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। इस कार में 45kWh और 55kWh दो बैटरी ऑप्शन मिलेगा। यह कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और फास्ट चार्जर से 15 मिनट के चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। ये हाई स्पीड कार है, जो 8 सेकंड में 0 से 100kmph तक जाने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़ें:Renault ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! 220km की रेंज के साथ Tiago EV को देगी टक्कर

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो