7 Seater Car की कीमत 9.99 लाख, 18 की माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Citroen 7 Seater car details in hindi: 7 सीटर कार बिग फैमिली के लिए बेस्ट होती हैं। कार निर्माता कंपनी Citroen बाजार में अपनी सस्ती एसयूवी कार ऑफर करता है। इस कार का नाम है Citroen C3 Aircross, इसमें 1199 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।
कार में मिलती है 18.5 kmpl की माइलेज
Citroen C3 Aircross का बेस मॉडल 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 18.5 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। इसमें 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बढ़ता है।
कार में 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
कार का टॉप मॉडल 17.89 लाख रुपये ऑन रोड में मिलता है। यह कार 10.2 इंच के टच स्क्रीन वायरलेस सिस्टम के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह एसयूवी कार 200 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे टूटी सड़क पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती।
तीन वेरिएंट और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Citroen C3 Aircross में तीन वेरिएंट You, Plus और Max आते हैं। इस कार में स्प्लिट हेडलैंप दिए गए हैं, जो इसे धांसू लुक्स देते हैं। कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है। कार में एलईडी डीआरएल और गोल शेप की फॉग लाइट दी गई है।
कार में 17 इंच के टायर साइज
कार में 17 इंच के टायर साइज और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कार में अट्रैक्टिव डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। यह कार ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और एलईडी टेल लाइट के साथ आती है। इस एसयूवी कार में शार्क-फिन एंटीना और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह कार हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर घूमने जाना हो या हो लॉन्ग ट्रिप, ये बिग साइज SUV कार हैं बेस्ट
ये भी पढ़ें: 13 कलर, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 58 की माइलेज देता है Suzuki का ये स्कूटर