होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

CNG Car में चाहिए जबरदस्त माइलेज? आज ही कर डालें ये 5 काम

Easy Steps For Best Mileage: आजकल बढ़ती महंगाई के दौर में लोग CNG कार को बेस्ट ऑप्शन मानते हैं। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल से ज्यादा लोगों को CNG कार खरीदना पसंद है। आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज को और बेहतर कर पाएंगे।
09:18 PM Apr 14, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

CNG Cars Best Mileage Tips: पेट्रोल और डीजल के भाव में आए दिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। यही वजह है कि लोग पेट्रोल-डीजल वाली कार लेने के बजाए CNG कार खरीदना पसंद करते हैं। साथ ही साथ यह भी चाहते हैं कि कम खपत में ये CNG कार अच्छी माइलेज दें लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें अपनी CNG कार से ज्यादा माइलेज कैसे मिल सकती है?

Advertisement

अगर आपके साथ भी यही प्राब्लम है और आप चाहते हैं कि आपकी CNG कार बेहतर माइलेज दे तो समझ लीजिए कि अब आपकी ये प्राब्लम दूर होने वाली है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ आसान से स्टेप्स लेकर आए हैं। इन्हें फॉलो करने के बाद आपकी CNG कार आपकी सोच से ज्यादा की माइलेज देगी। आइए जान लेते हैं...

क्लच की जांच करें

CNG कार की माइलेज अगर बढ़ानी है तो कार की क्लच को हमेशा अच्छी स्थिति में रखें। दरअसल, घिसा हुआ क्लच कार की माइलेज को कम कर देता है। इससे कम एफिशियंसी और अधिक ईंधन खपत भी होती है। काफी अधिक ईंधन की खपत होने से कार कम माइलेज देती है।

ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच है जरूरी

CNG कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच करते रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह एक मैकेनिकल प्रोसेस है इसलिए कोशिश करें कि किसी पेशेवर मैकेनिक की मदद से ट्रांसमिशन फ्लुइड की जांच कराएं।

Advertisement

एयर फिल्टर होगा साफ तो मिलेगी बढ़िया माइलेज

ये तो आप जानते ही होंगे कि CNG हवा की तुलना में काफी हल्की होती है। इसलिए अगर कार का एयर फिल्टर गंदा हुआ तो यर-फ्यूल मिक्सचर कंबंशन में दिक्कत हो सकती है। इससे इंजन पर दबाव तो पड़ता है, साथ ही ईंधन की खपत भी होती है। इसलिए एयर फिल्टर को साफ रखें और टाइम टू टाइम किसी पेशेवर मैकेनिक से जांच कराते रहें। याद रहे कि आपको इसे हर 5,000 किलोमीटर  पर बदलना होगा।

टायर में सही हवा रखें

कार की माइलेज को बरकरार रखने के लिए चार टायर अन्य प्रमुख कारकों की बजाए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। आपको बता दें कि अगर टायर में हवा का दबाव कम होगा तो गाड़ी चलाने से रबर और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाएगा। इससे कार के इंजन पर दबाव पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि कार का टायर प्रेशर मेंटेन रखा जाए। इससे कार की माइलेज भी बढ़ेगी।

मजबूत स्पार्क प्लग

CNG कारों को इंजन में इग्निशन प्रोसेस के लिए मजबूत स्पार्क प्लग की जरूरत पड़ती है। इसलिए अच्छी क्वालिटी वाले स्पार्क प्लग का यूज करना जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि CNG वाहनों में इग्निशन तापमान पेट्रोल कार की तुलना में बहुत अधिक होता है।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
CNG Car MileageCNG Cars
Advertisement
Advertisement