whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज, कीमत 70 हजार से कम, Elesco ईवी स्कूटर ने आते ही मचाई तबाही

07:00 AM Apr 21, 2023 IST | Amit Kasana
सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज  कीमत 70 हजार से कम  elesco ईवी स्कूटर ने आते ही मचाई तबाही
Elesco v1

EV Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में कम कीमत में हाई ड्राइविंग रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड है। इसी सेगमेंट ही हाल ही में Elesco ने अपना ईवी स्कूटर Elesco V1 लॉन्च किया है। Sleek लुक्स के साथ इस स्कूटर में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

Advertisement

Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर है

Elesco का यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 Km तक की रेंज देता है। स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। जानकारी के मुताबिक Elesco V1 में 2.5 kW की मोटर है। वहीं, Elesco V2 में 4 kW की मोटर मिलती है।

और पढ़िए – TVS बाजार में लॉन्च करने वाला है धांसू Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगा 145KM

Advertisement

Elesco v1, ev scooters, scooters under 60000
Advertisement

Elesco v1

फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगता है

Elesco के स्कूटरों में 2.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इन्हें फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन मिलता है।

और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह Luxury SUV कार, जानें कीमत

स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए है

स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक यूनिट और पीछे की ओर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://www.whitestallion.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो