होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Engine Oil को ना करें अनदेखा! वरना बाइक को हो सकता है तगड़ा नुकसान

Engine Oil: अगर आप बाइक का इस्तेमाल तो खूब करते हैं लेकिन जब बात सर्विस की हो तो आप इसे अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक सर्विस के छूटने का मतलब है गाड़ी की लाइफ कम होना।
11:40 AM Nov 05, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Engine Oil: अगर आप बाइक/मोटर साईकिल की रेगुलर सर्विस करवाते हैं तो आपको फिकर करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप बाइक का इस्तेमाल तो खूब करते हैं लेकिन जब बात सर्विस की हो तो आप इसे अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। एक सर्विस के छूटने का मतलब है गाड़ी की लाइफ कम होना और आगे चलकर इसका खामियाजा आपकी गाड़ी को उठाना पड़ सकता है।

Advertisement

बाइक की सर्विस में बहुत इंजन ऑयल से लेकर एयरफ़िल्टर और खराब पार्ट्स को बदलना होता है।  लेकिन इनमें सबसे जरूरी होता है इंजन Oil को चेंज करना, जिसे हर सर्विस पर बदला भी जाता है। जो लोग रोज 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा बाइक चलाते हैं और उनका सामना ट्रैफिक से होता है तो फिर ऑयल कम होने लगता है साथ ही काला भी पड़ने लग जाता लग जाता है। आइये जानते हैं,अगर सही समय पर इंजन ऑयल न बदला जाए तो क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

इंजन से जब आने लगे आवाज

Advertisement

इंजन में ऑयल का काम लुब्रिकेशन बनाए रखना होता है। लेकिन जब ये Oil कम होने लगता है तब चिकनाई भी कम होने लगती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज आना शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से इंजन के खुलने की नौबत आ सकती है। इसलिए समय ऑयल बदलवा लेना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Upcoming electric scooter: भूल जाओगे पेट्रोल स्कूटर, अब आ रहे है सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

खराब परफॉरमेंस

अगर ऑयल कम होगा तो इंजन की लाइफ कम होने लगेगी क्योंकि पार्ट्स घिसना शुरू हो जाते हैं और ऐसे में गाड़ी की परफॉरमेंस लगातार गिरती रहती है। हर 1500-2000 किलोमीटर के आस पास  ऑयल  की जांच जरूर करवा लें । इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि कुछ बाइक्स में 900ml तो किसी में 1000ml ऑयल की जरूरत है इसलिए सावधानी से ऑयल डालें

Engine Oil

हीटिंग की समस्या

अगर इंजन में ऑयल की मात्रा सही नहीं रहेगी तो  यह आगे चलकर इंजन में तनाव पैदा कर सकता है जिसकी वजह से सफर के दौरान हीटिंग की समस्या बढ़ सकती है।

बढ़ सकता है खर्चा

इंजन में जैसे ही ऑयल की कमी होने लगती है तो इंजन सर्विस मांगने लगता है और कई बार तो इंजन के खुलने तक की नौबत इसलिए भी आ जाती है क्योंकि इंटरनल पार्ट्स खराब और घिस जाते हैं, ऐसे में अगर इंजन खुल जाता है तो  लंबा खर्चा आ सकता है। इसमें समय भी काफी लगता है। लेकिन अगर आप बाइक  की  समय पर करवाते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।

यह भी पढ़ें: Tata Curvv या Tata Nexon, किस SUV पर लगता है कितना TAX, खरीदने से पहले करें चेक

Open in App
Advertisement
Tags :
AUTOMOBILEEngine Oil
Advertisement
Advertisement