whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Father’s Day 2024: 732 रुपये मासिक EMI पर खरीदें ये 3 स्कूटर और पापा को करें गिफ्ट

Best Scooter for Father: आज यानी 16 जून को इंटरनेशनल फादर्स डे है। इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पापा को ये शानदार स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं। यहां हम आपको सबसे आरामदायक स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
09:13 AM Jun 16, 2024 IST | Bani Kalra
father’s day 2024  732 रुपये मासिक emi पर खरीदें ये 3 स्कूटर और पापा को करें गिफ्ट

Best Scooters for Father’s Day 2024: इंटरनेशनल फादर्स डे 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप अपने पापा को एक शानदार स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं। स्कूटरों पर कोई वेटिंग पीरियड तो होता नहीं है और साथ फाइनेंस और आसानी EMI की सुविधा भी हर समय मौजूद रहती है। बस शोरूम जाइए और एक अच्छा स्कूटर घर ले आओ। अब चूंकि स्कूटर पापा के लिए लेना है तो स्कूटर ऐसा होना चाहिए जिसका डिजाइन सिंपल हो, आरामदायक सीट हो, बढ़िया स्पेस हो और जिसे चलाने में भी आसानी हो। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट ऑप्शन लेकर आयें हैं जो आपके बजट में फिट होंगे और आपके पापा को भी काफी पसंद आयेंगे।

Suzuki Access 125

फादर्स डे के इस मौके पर आप अपने पापा को सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर गिफ्ट कर सकतें हैं। इस स्कूटर का डिजाइन न सिर्फ सिंपल है बल्कि यह बेहद आरामदायक भी है। इसकी लम्बी सीट काफी सॉफ्ट है और इसके सस्पेंशन ख़राब रास्तों को आसानी से पार कर जाते हैं। इसमें 125 cc का इंजन दिया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज आपको मिलती है। डेली यूज़ के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है। आप इस स्कूटर को भी आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं । बाइकदेखो वेबसाइट के मुताबिक एक्सेस 125 के लिए 30000 रुपये की डाउनपेमेंट होगी और 1693 रुपये की EMI आपको पड़ेगी जो 48 महीने तक चलेगी इस ऑफर की जानकारी के लिए कंपनी के शोरूम से संपर्क कर सकतें हैं।

मॉडल Suzuki Access 125
इंजन125cc
पावर8.7PS
टॉर्क10Nm
गियरबॉक्सCVT
ब्रेक्सडिस्क/ड्रम
टायर्स12/10 इंच
फ्यूल टैंक5 लीटर

TVS Jupiter 125

टीवीएस मोटर का जूपिटर 125 आपके लिए एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है। इस स्कूटर का डिजाइन और इसके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस मिल जाता है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। स्पेस के मामले में यह बेस्ट स्कूटर है। पावर के लिए इसमें 124.8cc का इंजन दिया है।

इस स्कूटर का डिजाइन सिंपल है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 86,405 रुपये से शुरू होती है। BikeDekho के मुताबिक TVS Jupiter 125 को आप 1506 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। लेकिन आपको यह 48 महीने की EMI पर खरीदना होगा और डाउन पेमेंट 40,000 रुपये तक देंगी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट से संपर्क करें।

मॉडल TVS Jupiter 125
इंजन125cc
पावर8.3PS
टॉर्क10.5Nm
गियरबॉक्सCVT
ब्रेक्सडिस्क/ड्रम
टायर्स12 इंच
फ्यूल टैंक5.1 लीटर

Hero Destini Prime

हीरो मोटोकॉर्प का Destini Prime स्कूटर आपके पापा के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है ।डिजाइन के मामले यह स्कूटर सिंपल है। हीरो ने इसे फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। राइडर की जरूरत को देखते हुए इस स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, लंबी चौड़ी सीट, बॉडी कलर मिरर और बूट में लैंप की सुविधा मिलती है। इसमें 124.6 cc का  इंजन दिया है।  Hero Destini Prime की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 71,499 रूपये से शुरू होती है। आप इस स्कूटर को आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं हीरोमोटोकॉर्प की वेबसाइट के मुताबिक आपको इस स्कूटर के लिए 30000 रुपये की डाउनपेमेंट होगी और EMI 732 रुपये महीना होगी जो 48 महीने तक चलेगी इस ऑफर की जानकारी के लिए कंपनी के शोरूम से संपर्क कर सकतें हैं।

मॉडल Hero Destini Prime
इंजन125cc
पावर9 PS
टॉर्क10.6Nm
गियरबॉक्सCVT
ब्रेक्सड्रम
टायर्स12 इंच
फ्यूल टैंक5 लीटर

यह भी पढ़ें: नई Bajaj Pulsar N160 अब गीली सड़कों पर भी जमकर चलेगी, कीमत 1.40 लाख

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो