whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart पर आधी कीमत में मिल रहे हैं बाइक के टायर्स! ऑफर कुछ ही समय के लिए

Flipkart Sale में इन दिनों टायर्स पर काफी अच्छे ऑफर्स आये हैं। नए टायर्स पर 50% और इससे भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है...
01:47 PM Oct 16, 2024 IST | Bani Kalra
flipkart पर आधी कीमत में मिल रहे हैं बाइक के टायर्स  ऑफर कुछ ही समय के लिए

Flipkart पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है जहां लाखों प्रोडक्ट्स पर बम्पर छूट दी जा रही है। भारत में फेस्टिव सीजन में ही सबसे ज्यादा बिक्री होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी डिस्काउंट देने में पीछे नहीं हैं। फ्लिप्कार्ट पर आप एक नई बाइक भी ख़रीद सकते हैं। सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बैंक ऑफर के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर विशेष छूट भी दी जा रही है।अगर आपको के लिए के लिए नए टायर्स की जरूरत है तो वो भी आपको फ्लिप्कार्ट पर आसनी से मिल जाएंगे।

Advertisement

फ्लिप्कार्ट पर आधी कीमत में नए टायर्स

अगर आप अपनी बाइक के लिए नए ब्रांडेड टायर्स लेने की सोच रहे हैं तो आप फ्लिप्कार्ट पर जा सकते हैं। इस फेस्टिव में फ्लिप्कार्ट पर टायर्स पर काफी अच्छी डील मिल रही है। CEAT के Milaze टायर की कीमत 2000 रुपये है लेकिन 50% डिस्काउंट पर आपको ये टायर केवल 979 रुपये में खरीद सकते हैं टायर पर 6 महीने की वारंटी वारंटी दी जा रही है।

Advertisement

इसके अलावा JK BLAZE Tube Less टायर की कीमत 2000 रुपये है लेकिन 67% डिस्काउंट के बाद इस टायर को आप 962 रुपये में खरीद सकते हैं। यह अच्छा टायर है जो बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में इस्तेमाल किया जाता है Apollo के टायर्स भी काफी बेहतर होते हैं, Flipkart पर Apollo ACTIGRIP टायर्स पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Advertisement

ये भी Tube Less टायर है जो रोड पर बेहतर ग्रिप और आराम ऑफर करता है। CEAT Zoom X3 टायर पर इस समय काफी अच्छा ऑफर चल रहा है, वैसे इस टायर की कीमत 4,999 रुपये है लेकिन इस समय फ्लिप्कार्ट पर 53% डिस्काउंट के साथआपको ये टायर सिर्फ 2332 रुपये में मिलेगा यह एक Tube Less टायर है।

टायर्स की ऐसे करें केयर

हर वाहन में सभी टायर्स की भी अहम् भूमिका होती है। अब तो बाजार में एक से बढ़कर एक टायर आने हैं। लेकिन अभी भी लोग टायर्स की केयर नहीं करते। खराब टायरों के जरिये ये लोग गाड़ी चलाते रहते हैं। खराब टायर्स बीच सफर में पंचर हो जाते हैं या फिर ब्लास्ट हो जाते हैं, जिसकी वजह से आप दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।  लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो आपका सफ़र आरामदायक बन सकता है।

टायर्स बदलने का सही समय

अगर आपकी गाड़ी के टायर्स 40,000 किलोमीटर या इससे ज्यादा चल चुके हैं तो उन्हें बदलने का समय आ गया है। टायर पर बने खांचे (ट्रेड) की गहराई 1.6mm रह जाए तो भी टायर को बदल देना चाहिए। एक नए  टायर उम्र 5 साल होती है। अगर टायर्स पहले ही घिस चुका हो या उस पर दरार दिखने लगे तब भी उसे बदल देना ही बेहतर है। आजकल बाजार में सस्ते और नकली टायर्स आने लगे हैं लेकिन ऐसे टायर्स कभी इस्तेमाल ना करें, वरना आगे चलकर सौदा महंगा पड़ सकता है।

ओवरलोडिंग से खराब होते हैं टायर्स

अगर भी अपनी गाड़ी में ओवरलोडिंग करते हैं तो यह यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि सारा भार टायर्स पर ही पड़ता है। जरूरत से ज्यादा भार होने से कई बार टायर्स ब्लास्ट हो जाते हैं। गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितना वाहन की कैपसिटी है। हैवी लोड से माइलेज पर भी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा हर 5000 किलोमीटर के बाद व्हील अलाइनमेंट चेक कराते रहना चाहिए।

टायर्स की देखभाल है जरूरी

हर हफ्ते सभी टायर्स में हवा जरूर चेक करें। ध्यान रहे कि टायर्स में हवा उतनी ही रखें जितनी कंपनी ने बताई है। कम हवा या ज्यादा हवा से भी टायर्स के साथ गाड़ी को नुकसान होता है। ज्यादा हवा होने से वाहन का बैलेंस बिगड़ सकता है। नाइट्रोजन एयर का इस्तेमाल टायर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। नाइट्रोजन एयर  से टायर्स की परफॉरमेंस बढ़िया बनती है और माइलेज में भी इजाफा होता है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले आया Maruti Baleno का खास एडिशन! इसमें है फीचर्स की लंबी लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो