whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

13 सीट, 17 kmpl की माइलेज, ये है Force की धाकड़ Cruiser, जानें कीमत और फीचर्स

Trax Cruiser की लंबाई 5120 mm की है, यह कार 90bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह हाई पिकअप कार ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ आती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग दिए गए हैं।
08:00 AM May 23, 2024 IST | Amit Kasana
13 सीट  17 kmpl की माइलेज  ये है force की धाकड़ cruiser  जानें कीमत और फीचर्स
Trax Cruiser

Force mpv car: सिटी हो या देहात बिग साइज एमपीवी गाड़ियां हर जगह की डिमांड हैं। यह मल्टी पर्पज कारें आठ से दस सीट के साथ ज्यादा सामान लेकर चल सकती हैं। इसी सेगमेंट में एक धांसू कार है Force Motors Trax Cruiser. इस कार में 10 और 13 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है और इसे सिटी की स्मूथ सड़क और देहात की कच्ची सड़कों दोनों के लिए तैयार किया गया है।

Force Trax Cruiser

सड़क पर 17 kmpl की हाई माइलेज निकालती है यह MPV

Force Trax Cruiser शुरुआती कीमत 13.83 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 19.03 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। यह हाई पावर कार 2596 cc के सॉलिड इंजन पावर में आती है। कंपनी का दावा है कि यह सड़क पर 17 kmpl की हाई माइलेज निकालती है। यह क्रूजर कार सड़क पर 120 kmph की टॉप स्पीड निकालती है। इसमें 15 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी इसें पांच गेट का भी ऑप्शन ऑफर करती है।

Force Trax Cruiser jungle safari 2 sunroof 5 doors, SUV for 20 lakhs offroading car know details

5 स्पीड गियरबॉक्स और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस

Trax Cruiser की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm की है, जिससे टूटी सड़कों या कच्चे रास्तों पर इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है यह सड़क पर टच नहीं होती है। इस बिग साइज कार में 63.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, यह लॉन्ग रूट कार है, जो पहाड़ों और रेगिस्तान में जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ABS और छह एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स

Trax Cruiser की लंबाई 5120 mm की है, यह कार 90bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह हाई पिकअप कार ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ आती है। इसकी चौड़ाई 1818 mm की और ऊंचाई 2027 mm की है। कार में एप्पल और एंड्राइड ऑटो कार प्ले मिलता है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर आता है, जिससे तेज रफ्तार में कार को मोड़ते हुए ड्राइवर को इसके चारों पहियों पर फुल कंट्रोल मिलता है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरबैग दिए गए हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो