होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

10 लाख के बजट में हैचबैक, SUV या सेडान! आपके लिए क्या है बेस्ट ? जानें

भारतीय कार बाजार में हैचबैक,सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई ऑप्शन इस समय मौजूद हैं। अगर आपका बजट भी 10 लाख रुपये के आस-पास है तो आपके लिए कौन से सेगमेंट की कार खरीदना होगा फायदेमंद ? जानें यहां
09:07 AM Jun 13, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Hatchback Vs sedan Vs SUV: इस समय कार बाजार में 10 लाख के बजट में हैचबैक, सेडान और SUV गाड़ियां मिल रही हैं।  इसी के साथ शुरू हो गया है बड़ा वाला कंफ्यूज कि कौन से सेगमेंट पर पैसा लगाया जाये। तीनों ही सेगमेंट एक दम अलग है और इनका ड्राइविंग अनुभव भी एक दूसरे से बिलकुल जुदा है। लेकिन तीनों सेगमेंट की गाड़ियों की अपनी कुछ खूबियां और कमियां हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए हैचबैक, सेडान या एसयूवी में से कौन से सेगमेंट की कार ठीक रहेगी, और क्यों ...

Advertisement

हैचबैक कार सेगमेंट

हैचबैक कार सेगमेंट अब अपग्रेड हो गया है। इस सेगमेंट में पहले जहां Maruti Alto राज करती थी, वहीं कीमत बढ़ने से ग्राहकों ने ही इस कार से ही दूरी बनाना शुरू कर दिया है। लगातार Alto की बिक्री गिर रही है। लेकिन कुछ प्रीमियम कारों ने हैचबैक सेगमेंट को बचा के अभी तक रखा है।

इस सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट,सेलेरियो, बलेनो, हुंडई i10, i20 और टाटा Altroz जैसी कारें अभी तक ग्राहकों को पसंद आ रही हैं और  जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। लेकिन धीरे-धीरे इस सेगमेंट की तरफ ग्राहकों का इंटरेस्ट कम होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि ग्राहक अब कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं और इस सेगमेंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

हैचबैक कार खरीदने के फायदेहैचबैक कार खरीदने के नुकसान
आसानी से ड्राइव कर सकते हैंकीमत अब ज्यादा हो चुकी है
कम जगह में पार्क होती हैस्पेस की कमी
बेहतर माइलेजकंफर्ट की कमी

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट

हैचबैक कार सेगमेंट के ग्राहक अब कॉम्पैक्ट एसयूवी को पसंद करने लगे हैं जिसकी वजह से यह सेगमेंट लगातर बड़ा हो रहा है। आये दिन एक नया मॉडल लॉन्च हो रहा है। इस सेगमेंट में Hyundai Exter से लेकर Maruti Brezza जैसी पॉपुलर एसयूवी खूब बिकती हैं।  अब ये सेगमेंट इसलिए पॉपुलर हो रहा है क्योंकि कम कीमत में आपको एक बड़ी गाड़ी मिलती है जिसे ड्राइव करते हुए आपका आत्मविश्वास कभी कम नहीं होता।

इतना ही नहीं बेहतर रोड विजिबिलिटी मिलती है जिसकी वजह से हर तरह से रास्तों को आप आसानी से पार कर जाते हैं। हैंडलिंग बेहद आसान  होती है। ऑन रोड के साथ थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी आप कर सकते हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6 लाख से शुरू हो जाती है, जोकि इस सेगमेंट का एक बाद प्लस पॉइंट भी है।

एसयूवी खरीदने के फायदे एसयूवी खरीदने के नुकसान
बोल्ड लुककम माइलेज
बेहतर रोड विजिबिलिटीज्यादा मेंटेनेंस
दमदार परफॉरमेंसकंफर्ट की थोड़ी कमी

सेडान कार

एक दशक पहले तह सेडान कार खरीदना अपने आप में ही बड़ी बात मानी जाती थी। लेकिन जब साल 2013 में पहली बार फोर्ड ईको सपोर्ट को 6 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया तो लोगों ने धीरे-धीरे सेडान कार सेगमेंट से दूरी बनाना शुरू कर दिया। हालांकि पूरी तरह से सेडान कार सेगमेंट खत्म नहीं हुआ क्योंकि उस समय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑप्शन की काफी कमी थी।


लेकिन हमें यह भी नहीं नहीं भूलना चाहिए कि सेडान कार में जितना आराम मिलता है उतना एसयूवी या हैचबैक में नहीं मिलता। लेकिन हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करना और पार्किंग करना अभी भी सेडान यूजर्स के लिए बड़ी चुनौती है... ऐसे में अब लोग एसयूवी खरीदने में रुच‍ि दिखा रहे हैं। हर महीने सेडान कारों की बिक्री लगातार गिर रही है।  इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई Aura, होंडा अमेज, सिटी और सियाज जैसी कारें हैं...

सेडान कार खरीदने के फायदेसेडान कार खरीदने के नुकसान
कम्फर्ट ड्राइवट्रैफिक में ड्राइव करना मुश्किल
आरामदायक सीटेंपार्क करने में दिक्कत
बढ़िया बूट स्पेसकमजोर रोड विजिबिलिटी

आपके लिए कौन सा सेगमेंट बेस्ट ?

अगर आपको ज्यादा माइलेज के लिहाज से गाड़ी चाहिए तो आपके  लिए हैचबैक कार सेगमेंट बेहतर ऑप्शन है। अगर आपको ज्यादा आरामदायक कार की सवारी करनी है तो अभी भी सेडान कार सेगमेंट आपका इन्तजार कर रहा है।लेकिन अगर आपको फन ड्राइव का मज़ा लेना हो तो आपके स्वागत के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तैयार है।

यह भी पढ़ें: Tata Altroz Racer Vs Hyundai I20 N Line: किस कार का इंजन है ज्यादा दमदार ? जानें

Open in App
Advertisement
Tags :
Best CarNew Car Buying Tips
Advertisement
Advertisement