125cc में Hero का यह धांसू स्कूटर, 45 की माइलेज और कीमत 80000
Hero scooters: बाजार में हाई माइलेज स्कूटर्स की हमेशा डिमांड रही है। इसी सेगमेंट में हीरो का एक धाकड़ स्कूटर है Hero Destini 125 Xtec. यह दमदार स्कूटर 2 वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 124.6 cc का जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है। यह हाई पावर स्कूटर सड़क पर 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो के इस स्कूटर में सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
45 kmpl की माइलेज और 10 इंच के टायर साइज
अप्रैल 2024 में Hero Destini 125 Xtec की कुल 12596 यूनिट्स की सेल हुई है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 80048 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 45 kmpl तक की हाई माइलेज आसानी से निकाल लेता है। इस स्कूटर में 10 इंच के टायर साइज और डिजिटल कंसोल आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है।
स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट दी गई है
Hero Destini 125 Xtec में कुल 115 kg का वजन है। स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जो टूटी सड़कों पर झटकों से बचाते हैं। Hero के इस स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट है, यह हाई एंड स्कूटर है।
5 लीटर का फ्यूल टैंक और हाई पावर इंजन
हीरो के इस स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है, यह 5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को स्टाइलिश बनाते हैं। स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन है, यह इंजन लॉन्ग रूट ड्राइव पर हाई परफॉमेंस देता है।
ये भी पढ़ें: 40 Kmpl की माइलेज, अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन, ये है KTM की सबसे सस्ती बाइक
ये भी पढ़ें: TVS के इस स्कूटर की कीमत 80 हजार से कम, 45 की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स