10 गुना कीमत पर बिकी Hero Centennial बाइक, कंपनी ने 75 बाइक बेचकर जुटाए 8.6 करोड़; पूरे पैसे कर दिए दान
Hero MotoCorp Raises ₹ 8.6 Crore For Its Centennial Auction: हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स का बाजार में जलवा है। कंपनी भी एंट्री लेवल से लेकर रेसर तक हर सेगमेंट में अपनी बाइक्स ऑफर करता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी न्यू जनरेशन बाइक Hero Centennial बेचकर अपने नाम नया रिकॉर्ड किया है। दरअसल, कंपने ने इस मोटरसाइकिल की नीलामी से 8.6 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे वह धार्मार्थ कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी।
Hero Karizma XMR पर है आधारित बाइक
बता दें Hero Centennial कंपनी की Hero Karizma XMR पर आधारित बाइक है और ये इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये है। कंपनी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि Hero Centennial की केवल 100 मोटरसाइकिलें बनाई गई हैं और हर मोटरसाइकिल में जुनून और इंजीनियरिंग की मिसाल देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेज कार, चंद सेकंड में पकड़ती है 170kmph की स्पीड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
The #Hero Centennial has raised Rs 8.58 crore in a private auction. Check out the details here: https://t.co/N3l0gqX24n
— ZigWheels (@Zigwheels) September 16, 2024
एक बाइक की सबसे अधिक 20 लाख लगी बोली
कंपनी की तरफ से बताया गया कि हाल ही में Centennial की नीलामी रखी गई। नीलामी में हिस्सा लेने वाले डीलर्स, सप्लायर्स, बिजनेस पार्टनर्स और कंपनी के कर्मचारियों ने काफी उत्साह दिखाया। नीलामी का सबसे ऊंचा दाम 20.30 लाख रुपये था। कंपनी के अनुसार उसने कुल 75 मोटरसाइकिलों की नीलामी से करीब 8.58 करोड़ एकत्रित किए हैं, जो इन मोटरसाइकिलों की हाई डिमांड को दर्शाता है।
Hero Centennial में 210cc का हाई पावर इंजन
इस बारे में कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा कि द सेंटेनियल की बड़ी सफलता हमारे अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की लोकप्रियता और मेल खाती है। उन्होंने कहा कि यह कृति उनके मूल्यों की पहचान है और उनके द्वारा छोड़ी गई महान विरासत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। बता दें Hero Centennial में कंपनी 210cc का हाई पावर इंजन देती है। बाइक का कुल वजन 158kg का है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।
Hero Centennial का स्पेसिफिकेशन
Hero Centennial तेज स्पीड बाइक है, बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में स्टाइलिश एग्जॉस्ट के साथ कम्फर्टेबल सीट डिजाइन दिया गया है। ये बाइक ब्लैक और रेड डुअल कलर में आती है। बाइक में अलॉय व्हील और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। बाइक में सिंपल हैंडलबार आर एलईडी लाइट दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: इंसान के यूरिन से चलता है ये ट्रैक्टर, अब पेट्रोल और डीजल की टेंशन हुई खत्म