whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

125cc में TVS की इस बाइक को टक्कर देती है Hero Xtreme, 66 की माइलेज और कीमत बस...

TVS की इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए 780 mm की सीट हाइट दी गई है। वहीं, Hero की बाइक में खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देने के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन आते हैं।
03:43 PM Jul 01, 2024 IST | Amit Kasana
125cc में tvs की इस बाइक को टक्कर देती है hero xtreme  66 की माइलेज और कीमत बस
Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R comparision TVS Raider 125 details in hindi: टू व्हील निर्माता कंपनियां अपने उन व्हीकल को सबसे ज्यादा अच्छा मानती हैं जिनकी हाई सेल होती है। इसी कड़ी में 125cc Bikes सेगमेंट में दो डैशिंग बाइक हैं TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R . ये दोनों बाइक मिडिल क्लास की पहली पसंद में से एक हैं, इसकी वजह है इन मोटरसाइकिलों की किफायती कीमत और हाई माइलेज। टीवीएस अपनी बाइक में 56.7 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है तो हीरो अपनी बाइक में 66 kmpl की माइलेज मिलने का दम भर रही है। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Xtreme 125R
Key Highlights
Engine Capacity124.7 cc
Mileage66 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm

Hero Xtreme 125R में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह न्यू जनरेशन बाइक है, जिसमें लॉन्ग रूट के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 124.7 cc का जबरदस्त इंजन पावर में मिलती है। बाइक की सीट हाइट 794 mm की है, जिससे इसमें कम्फर्टेबल राइड मिलती है। Hero Xtreme 125R में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, फिलहाल इसमें 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 95000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। बाइक में स्टाइलिश लाइट और स्प्लिट सीट आती है।

Hero Xtreme 125R में आते हैं ये फीचर्स

  • आरामदायक सफर के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
  • बाइक में 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क मिलता है, जिससे हाई पिकअप जनरेट होता है।
  • इसमें LED हेडलैंप दिए गए हैं।
  • बाइक में 136 kg का वजन है।
  • हीरो की इस बाइक की हर माह 10000 यूनिट्स की सेल हो रही।

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

TVS Raider 125 में हाई माइलेज और दमदार इंजन

TVS Raider 125 की मई 2024 में 37249 यूनिट्स की सेल हुई है। इस बाइक में 124.8 cc का जबरदस्त इंजन पावरट्रेन दिया गया है। बाइक में 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 56.7 kmpl की माइलेज आसानी से निकल जाती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 95219 रुपये में मिल रही है।

Raider 125 
Key Highlights
Engine Capacity124.8 cc
Mileage56.7 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight123 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height780 mm

TVS Raider 125 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • बाइक में एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल इसे स्टाइलिश लुक देता है।
  • इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है, जो हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करता है।
  • बाइक में 99 kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है।
  • इस बाइक में 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
  • TVS की इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए 780 mm की सीट हाइट दी गई है।
  • इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 Kmpl की माइलेज

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की इस स्मार्ट बाइक में 17 इंच के व्हील, 36 की माइलेज; Harley-Davidson को देती है टक्कर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो