whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

125cc बाइक में Hero की माइलेज 66 kmpl और TVS में मिल रही 99 kmph की टॉप स्पीड

TVS Raider 125 में 780 mm की सीट हाइट है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। Hero Xtreme 125R में 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन आते हैं। यह लॉन्ग रूट बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
06:59 PM May 28, 2024 IST | Amit Kasana
125cc बाइक में hero की माइलेज 66 kmpl और tvs में मिल रही 99 kmph की टॉप स्पीड
Hero Xtreme 125R VS TVS Raider 125

Hero Xtreme 125R VS TVS Raider 125: बाजार में हाई माइलेज बाइक्स ज्यादा बिकती हैं। 125cc इंजन पावर मोटरसाइकिलें हाई माइलेज जनरेट करती हैं। बाजार में एंट्री लेवल दो बाइक्स हैं, Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125. इन दोनों में एलईडी लाइट और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

TVS Raider 125 में 4 वेरिएंट आते हैं

इस बाइक में 4 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, यह 99 kmph की टॉप स्पीड देती है। TVS Raider 125 में 780 mm की सीट हाइट है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। इस बाइक में 124.8cc का हाई पावर इंजन आता है, जो 11 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। बाइक 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 95219 रुपये में मिल रही है।

TVS Raider 125 में स्मार्ट फीचर्स

  • दो मोड पावर और ईको आते हैं
  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक
  • एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल

Hero Xtreme 125R में 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन

कंपनी के अनुसार यह बाइक 66 kmpl की माइलेज देती है। Hero की इस बाइक में 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन आते हैं। यह लॉन्ग रूट बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें 124.7 cc का इंजन मिलता है। बाइक शुरुआती कीमत 95,000 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कंपनी इसमें हाई परफॉमेंस के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देती है।

Hero Xtreme 125R के एडवांस फीचर्स

  • बाइक की सीट हाइट 794 mm की  है
  • हैवी सस्पेंशन पावर और स्प्लिट सीट
  • 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क
  • 136 kg का वजन और एलईडी लाइट

ये भी पढ़ें: 58 Kmpl की माइलेज, कम कीमत, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट हैं ये स्कूटर 

ये भी पढ़ें: 125cc में Hero का यह धांसू स्कूटर, 45 की माइलेज और कीमत 80000

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो