होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

Honda Activa 7G में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन, साइलेंट स्टार्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर में 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर व्हील दिए गए हैं।
10:48 PM Jun 17, 2024 IST | Amit Kasana
Honda Activa 7G
Advertisement

Honda Activa 7G may Hybrid Scooter: पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते अब बाजार में सीएनजी बाइक आने वाली हैं। बजाज CNG बाइक पर काम कर रहा है और अनुमान है कि इस साल त्यौहारी सीजन में इसे पेश भी कर दिया जाए। इसी बीच Honda अपने नए Activa 7G को लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर हाइब्रिड हो सकता है, इसमें दमदार पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सेटअप मिलेगा। जिससे इसे सड़क पर चलते हुए एडिशन पावर मिलेगी।

Advertisement

 

 

Advertisement

स्कूटर में ऐसे काम करती है माइल्ड हाइब्रिड तकनीक

दरअसल, हाइब्रिड स्कूटर चलता तो पेट्रोल पर ही है, इंजन शुरू होते ही इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है और फिर ऊंचाई या खराब रास्तों पर जब स्कूटर को हाई पावर की जरूरत होती है तो इसकी बैटरी में स्टोर एनर्जी से इंजन को करीब 5NM तक की एक्स्ट्रा पावर मिलती है। यह सब ऑटोमैटिक रूप से होता है और इससे पेट्रोल की खपत कम होती है बताया जा रहा है कि होंडा का यह नया स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड हो सकता है।

 

 

Honda Activa 7G की कीमत और लॉन्च डेट

फिलहाल कंपनी ने अपनी Honda Activa 7G की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह स्कूटर शुरुआती कीमत 80 से 90 हजार एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह अक्टूबर 2024 तक लॉन्च होगा।

 

 

Honda Activa 7G के स्पेसिफिकेशन

Fascino 125 Key Highlights
Engine Capacity125 cc
Mileage49 kmpl
Kerb Weight99 kg
Seat Height780 mm
Fuel Tank Capacity5.2 litres
Max Power8.04 bhp

 

होंडा के नए स्कूटर को बाजार में यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर Yamaha Fascino 125 टक्कर देगा।  Fascino 125 के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में बेस मॉडल 79,900 रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है।

 

Yamaha Fascino 125

 

 

यामाहा फैसिनो 125 के फीचर्स

 

 

Yamaha Fascino S हुआ है लॉन्च

कंपनी ने हाल ही में Fascino का नया वेरिएंट S लॉन्च किया है। इसमें Answer Back का यूनिक फीचर दिया गया है। जिससे स्कूटर को लोकेट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने स्कूटर को एक एप्लिकेशन के जरिए मोबाइल से जोड़ना होगा। फिर चाबी दबाने पर 2 सेकंड के लिए स्कूटर का हॉर्न बजेगा और उसके इंडिकेटर ब्लिंक करेंगे। यह नया वेरिएंट 93730 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Honda Activa 7G
Advertisement
Advertisement