whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अकेला सभी पर भारी पड़ा होंडा का ये स्कूटर, 45% मार्केट शेयर के साथ बना No.1

Best Selling Scooter: होंडा एक्टिवा की तेजी से बिक्री बढ़ रही है। पिछले महीने इस स्कूटर की सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। बिक्री के मामले में इसने TVS Jupiter और Suzuki Access को भी पीछे छोड़ दिया है।
03:55 PM Jul 25, 2024 IST | Bani Kalra
अकेला सभी पर भारी पड़ा होंडा का ये स्कूटर  45  मार्केट शेयर के साथ बना no 1

Honda Activa Scooter Features: भारत में स्कूटर सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। स्कूटर अब यूथ से लेकर ओल्ड ऐज लोगों की पसंद बन रहे हैं। टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी बिक्री की रिपोर्ट (जून 2024) जारी कर दी है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर में Honda Activa एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने 2,33,376 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले महीने कंपनी ने इसकी 1,30,830 यूनिट्स बेचीं।

Advertisement

दूसरे नंबर पर TVS Jupiter ने बाजी मारी है। पिछले महीने इस स्कूटर की 72,100 यूनिट्स की बिकी हुई। वहीं सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) की 52,192 यूनिट्स की बिकी हुई और यह तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है। 36,723यूनिट्स की बिक्री के साथ Ola s1 स्कूटर चौथे नंबर पर रहा है, जबकि 32,584 यूनिट्स की बिक्री के साथ Hond Dio 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है।

No.1टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरमई 2024
1Honda Activa216,352
2TVS Jupiter75,838
3Suzuki Access64,812
4Ola S137,225
5Hond Dio32,584

Advertisement

Advertisement

कीमत और वेरिएंट

ACTIVA STD की कीमत 76,234 रुपये है, जबकि ACTIVA DLX वेरिएंट की कीमत 78,734 रुपये है। इसके अलावा ACTIVA H-SMART की कीमत 82234 रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

इंजन और फीचर्स

होंडा एक्टिवा में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है, जो 5.77 KW की पावर और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर और बढ़िया माइलेज मिलती है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।

Activa 6G 
Key Highlights
Engine Capacity109.51 cc
Mileage48 kmpl
Kerb Weight106 kg
Fuel Tank Capacity5.3 litres
Max Power7.73 bhp
Top Speed85 kmph

एक्टिवा में 12 इंच के टायर्स  मिलते हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डेली यूज से लेकर ऑफिस आने-जाने के लिए यह अच्छा स्कूटर है, लेकिन आप इसे हाईवे पर नहीं ले जा सकते, क्योंकि यह लंबी दूरी के लिए आरामदायक नहीं है। ज्यादा देर चलाने से आपके हाथों से लेकर पैरों में दर्द की समस्या आ सकती है। पीठ में भी दर्द की शिकायत हो सकती है। इसमें 18 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है, जिसमें लैपटॉप, हेलमेट और अन्य सामान आसानी से आ जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स लगी हैं।

TVS Jupiter highest sale in aug 2023 gives high mileage know details

Jupiter और Access 125 की जमकर हो रही है बिक्री

होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर की जमकर बिक्री हो रही है। पिछले  महीने इसकी 72100 यूनिट्स की बिक्री हुई। इंजन की बात करें तो इसमें 109.7cc का इंजन दिया है, जो 7.4 bhp और 8.4 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। यह  स्कूटर इको और पावर मोड के साथ आता है। इस स्कूटर पर कंपनी कुल 17 कलर ऑप्शन  देती है। स्कूटर का इंजन काफी अच्छा है।

Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। यह अपने सेगमेंट में सवसे ज्यादा बिकता है। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है।

इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज आपको मिलती है। स्कूटर का डिजाइन सिंपल है और डेली यूज़ के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी मिल जाता है। Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Ignis का नया एडिशन हुआ लॉन्च, 5.49 लाख में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो