whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

26km की माइलेज, 2 लाख का डिस्काउंट, टैक्स फ्री हुई Honda की ये कार

Honda City Tax Free: इस बार होंडा ने अपनी Honda City Hybrid को MV टैक्स फ्री कर दिया है। आइये जानते हैं सिटी के फीचर्स और कीमत के बारे में साथ अन्य कारों पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में
05:55 AM Sep 24, 2024 IST | Bani Kalra
26km की माइलेज  2 लाख का डिस्काउंट  टैक्स फ्री हुई honda की ये कार

Honda City MV Tax Free: नवरात्रि और दिवाली के मौके पर अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों पर काफी अच्छा ऑफर और डिस्काउंट पेश किया है। यानी अगर आप होंडा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका आपको नहीं मिलने वाला। इस बार होंडा ने अपनी Honda City Hybrid को MV टैक्स फ्री कर दिया है। आइये जानते हैं सिटी के फीचर्स और कीमत के बारे में साथ अन्य कारों पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट के बारे में...

Advertisement

2 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट

होंडा कार्स इंडिया अपनी हाइब्रिड सेडान कार सिटी को MV Tax Free कर दिया है। आपको बता दें कि रोड टैक्स, जिसे मोटर वाहन (एमवी) टैक्स के रूप में भी जाना जाता है। होंडा सिटी Honda City e:HEV पर इस समय MV TAX के तहत 2.05 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रह है।

इसके अलावा इस कार पर 3 साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज ऑफर किया जा रहा है। Honda City e:HEV की खास बात ये है कि यह सेल्फ चार्ज होती है और स्ट्रोंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है और यही वजह है कि यह कार 26.5 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।

Advertisement

Advertisement

26.5km की माइलेज

Honda City e:HEV में सेल्फ चार्जिंग और हाई एफिशिएंट दो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मोटर लगी हैं जो इसके 1.5L Atkinson-Cycle, i-VTEC पेट्रोल इंजन से कनेक्ट हैं ताकि ये सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड परफॉरमेंस दे सके, एक लीटर में यह कार 26.5km की माइलेज देती है।

यह इंजन 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है। कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर Disc ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।  होंडा की हाइब्रिड सिटी कार माइलेज से लेकर परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट ऑप्शन है लेकिन इसकी कीमत अभी भी ज्यादा है जो निराश करती है।

यह भी पढ़ें: कार में बड़े काम का है ये फीचर, ऑन करते ही ऐसे बढ़ जाती है माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो