Honda के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने की टेंशन खत्म! नए टीजर में हुआ खुलासा
Honda first electric scooter update: इस समय पूरा देश होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहा है। नए स्कूटर को 27 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। गुरूवार को कंपनी ने एक नए वीडियो टीजर को भी रिलीज कर दिया है। खास बात ये है कि नए स्कूटर को अब आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कंपनी इसे रिमूवेबल बैटरी पैक (स्वैपेबल बैटरी) बैटरी के साथ लेकर आ रही है। अब इसका फायदा ये होगा कि आपको स्कूटर को घर में चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्कूटर में लगी बैटरी पैक को चार्जिंग स्टेशन से बदल पायेंगे। ये फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।
फुल चार्ज में चलेगा इतना किलोमीटर
सोर्स के मुताबिक होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है। इतना ही नहीं सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 100-110km की रेंज ऑफर कर सकता है। फिलहाल इसकी बैटरी को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नया स्कूटर एक्टिवा EV के नाम से आ सकता है। फिलहाल कंपनी ने नाम की घोषणा नहीं की है...
नया स्कूटर नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगा। मौजूदा पेट्रोल स्कूटर की तुलना में यह काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा। इसमें स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सामान रखने के लिए इसमें छोटे-छोटे स्टोरेज भी मिल सकते है।
फिक्स बैटरी के साथ भी आएगा नया मॉडल!
आपको बता दें कि पिछले साल होंडा ने बाया कि EV सेगमेंट में दो नए स्कूटर लॉन्थीच होंगे। इनमें से एक स्कूटर को फिक्स बैटरी के साथ और दूसरे को रिमूवेबल बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन भारत में पहला स्कूटर रिमूवेबल बैटरी वाला होगा।
Something exciting is looming on the horizon. Get ready to #ElectrifyYourDreams#Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/JEqwLooijI
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 21, 2024
EICMA 2024 में होंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया। होंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 100-110km किलोमीटर की रेंज देगा। आपको बता दें कि इस मॉडल का कॉन्सेप्ट पिछले साल टोक्यो मोटर शो में भी दिखाया गया था।
इनसे होगा आमना-सामना
होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola S1, TVS iQube, Ather Rizta, 450, और Bajaj Chetak EV से होगा। फ़िलहाल इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ आएगा।
यह भी पढ़ें; Maruti Suzuki ने इन दो SUV पर दिया 2.30 लाख का डिस्काउंट, ऑफर स्टॉक रहने तक