whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Honda के इन 2 स्कूटरों का लोगों को इंतजार, बुलेट जितनी पावर का इंजन और हाई क्लास लुक्स

Activa ev में हाई पावर बैटरी सेटअप मिलेगा, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 236 किलोमीटर तक चलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो सड़क पर 105 kmph की टॉप स्पीड देगा। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलेंगे।
08:18 PM Jun 28, 2024 IST | Amit Kasana
honda के इन 2 स्कूटरों का लोगों को इंतजार  बुलेट जितनी पावर का इंजन और हाई क्लास लुक्स
Honda Activa ev (फोटो क्रेडिट-गूगल)

Upcoming honda scooters in india: होंडा का एक्टिवा कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है, कंपनी यंगस्टर्स के लिए अपने इस स्कूटर को समय-समय पर अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में होंडा के दो नए स्कूटरों Honda Forza 350 और Honda Activa Electric का टू व्हीलर लवर्स को लंबे समय से इंतजार है। Forza 350 में तो बुलेट जितनी पावर का 330 सीसी का इंजन मिलेगा। वहीं, Activa Electric फ्यूचरिस्टिक लुक्स के साथ आएगा। बता दें Royal Enfield Classic 350 में 349 cc का इंजन मिलता है।

Honda Forza 350 की बात करें तो ये फ्रंट से बेहद बॉक्सी और मस्कुलर लुक में आएगा। इसमें डिजिटल कंसोल और टायर तक फैली बड़ी हेडलाइट होगी। इसे आरामदायक सफर के लिए स्प्लिट सीट के साथ पेश किया जा रहा है। यह स्कूटर आरामदायक लेग स्पेस के साथ मिलेगा। इसमें हाई एंड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील और दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक्र मिलेंगे।

Key Specs & Features 
Honda Forza 350
Engine330 cc
Power29.2 PS
Torque31.5 Nm
Mileage30 kmpl
Kerb Weight184 kg
BrakesDisc

30 kmpl की हाई माइलेज और जबरदस्त कलर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Forza 350 सड़क पर करीब 30kmpl की हाई माइलेज देगी। दिखने में बॉक्सी इस स्कूटर का वजन 184 kg का है। होंडा के इस सॉलिड स्कूटर में फिलहाल एक वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। सेफ्टी के लिए यह स्कूटर फ्रंट और रियर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हाई स्पीड के लिए बाइक में 29.2 ps की पावर जनरेट होगी। फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसे 2025 में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर करीब 3.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाएगा।

honda forza 350 india,honda forza 350 price in delhi,honda forza 350 launch date in india,honda forza 350 mileage,honda forza 350 india

honda forza 350

Honda Forza 350 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 140 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।
  • स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर डुअल LED हेडलाइट मिलेगी।
  • यह स्कूटर 15-इंच के फ्रंट और रियर में 14-इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगा।
  • होंडा अपने इस स्कूटर में LED टेललैंप और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन ऑफर करेगा।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

honda forza 350

Activa ev में 236 km की डाइविंग रेंज

Activa ev में हाई पावर बैटरी सेटअप मिलेगा, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 236 किलोमीटर तक चलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन होगा और यह फास्ट चार्जर से एक घंटे में ही 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा, जो सड़क पर 105 kmph की टॉप स्पीड देगा। फिलहाल कंपनी ने अपने इस न्यू जनरेशन स्कूटर की लॉन्च डेट की जानकारी शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है ये स्कूटर जुलाई 2024 में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.20 लाख एक्स शोरुम होगी।

Honda Activa ev में मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल मीटर।
  • सिंपल हैंडलबार और दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
  • स्कूटर की लंबाई 1761mm और चौड़ाई 710mm की हो सकती है।
  • स्कूटर आरामदायक सफर के लिए आगे टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 Kmpl की माइलेज

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को होगी Royal Enfield की ये नई बाइक लॉन्च, KTM 390 Adventure X को देगी टक्कर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो