whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाइक की चेनसेट कब बदलनी चाहिए? चूक गये तो जेब होगी ज्यादा ढीली

वैसे तो रेगुलर ही chain की सफाई जरूरी है लेकिन अगर आप हर 500-700 किलोमीटर के आस-पास इसकी सफाई करवाते हैं तो इससे बाइक की परफॉरमेंस बेहतर बनती है
10:52 AM Apr 22, 2024 IST | Bani Kalra
बाइक की चेनसेट कब बदलनी चाहिए  चूक गये तो जेब होगी ज्यादा ढीली

Bike chain sprocket Tips: जो लोग अपनी बाइक (motorcycle) की मैन्युअल बुक के हिसाब से सर्विस करवाते हैं उनकी बाइक सालों-साल साथ निभाती है। लेकिन जो लोग सर्विस को अनदेखा कर देते हैं उन्हें बाद में दिक्कत होती है और एक समय बाद गाड़ी में खर्चा इतना बढ़ जाता है कि जेब ढीली होने लगती है। वैसे तो बाइक में सभी पार्ट्स काफी जरूरी होते हैं लेकिन चेनसेट का अहम रोल होता है बाइक की परफॉरमेंस में...अगर आप समय पर Chain की सफाई करते हैं तो इसकी लाइफ करीब 30% तक बढ़ जाती है, लेकिन यह भी है कि एक टाइम के बाद इसे बदलवाना ही पड़ता है।

Advertisement

Chain set कब बदलें?

बाइक एक्सपर्ट की मानें को हर 19000 किलोमीटर पर Chain set को बदलवा लेना चाहिए, क्योंकि यह जरूरी है और अगर आप लेट करते हैं तो आपको बाद में काफी दिक्कतें भी हो सकती हैं। क्योंकि कई बार बीच रास्ते पर चेनसेट टूट जाती है और आप फंस जाते हैं।

Advertisement

Advertisement

कब-कब करें चेन की सफाई

वैसे तो रेगुलर ही chain की सफाई जरूरी है लेकिन अगर आप हर 500-700 किलोमीटर के आस-पास इसकी सफाई करवाते हैं तो इससे बाइक की परफॉरमेंस बेहतर बनती है, साथ ही chain की लाइफ भी बढ़ती है। वैसे आप आप घर पर भी इसकी सफाई कर सकते हैं। इसलिए बस आपको एक ब्रश की जरूरत पड़ेगी।

चेन रखे टाइट

चलते-चलते चेनसेट ढीली होने लगती है जिससे बाइक चलाते समय थोड़ी दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। इतना ही नहीं  उसमें से खटकने जैसी आवाज़ भी आने लगती है। कई बार राइड के दौरान चेन स्प्रोकेट से उतर जाती है और फिर बड़ी दिक्कतें सामने आती हैं। इसलिए चेन को टाइट करवा लेना बेहतर रहता है।

यह भी पढ़ें: बजाज का सस्ता इलेक्ट्रिक चेतक अगले महीने होगा लॉन्च! Ola को लगा डर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो