बस ये एक काम कर लो... स्कूटर की माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा!
Scooter Best Mileage Tips: अब जमाना स्कूटरों का है... बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर आने लगे हैं। लेकिन आज भी स्कूटरों की माइलेज कम ही आती है जो राइडर्स के लिए चिंता का विषय है। अब कम माइलेज के पीछे कई सारे कारण होते हैं.. जिसमें सबसे बड़ा कारण समय पर सर्विस न होना। इतना ही नहीं गलत तरीके से स्कूटर चलाने पर भी माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि एयर फ़िल्टर से भी माइलेज पर अच्छा और बुरा असर पड़ता है।
हर 5000-12000 किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर की सफाई करवानी जरूरी है। लेकिन अगर एयर फ़िल्टर खराब हो गया है तब उसे बदलवा देना चाहिए। एक गंदा एयर फिल्टर इंजन में हवा की मात्रा को सीमित रखता है, जिसकी वजह से इंजन तक हवा ठीक से पहुंच नहीं पाती और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।
इतना ही नहीं इंजन को भी काफी नुकसान होने लगता है। ऐसे में एयर फ़िल्टर की सफाई जरूरी है। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।
बढ़िया माइलेज के लिए करें ये काम-
टायरों में नाइट्रोजन हवा है जरूरी
गर्मी में नाइट्रोजन हवा टायर्स के लिए वरदान है। इससे टायर्स ठंडे और हल्के रहते हैं साथ ही माइलेज भी काफी बेहतर मिलती है। इतना ही नहीं गाड़ी की परफॉरमेंस भी बेहतर बनती है।
लोअर गियर
स्कूटर चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है।
समय पर सर्विस सबसे जरूरी है
आप चाहें स्कूटर को कम चलायें या फिर ज्यादा, लेकिन समय पर उसकी सर्विस जरूरी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन के साथ अन्य चीजें भी दुरुस्त रहेंगी और आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ अच्छी माइलेज मिलेगी।
स्पीड का रखें ध्यान
बढ़िया माइलेज चाहते हैं तो स्कूटर की रफ़्तार 40-60kmph होनी चाहिए इससे इंजन न सिर्फ स्मूथ परफॉरमेंस देगा बल्कि फ्यूल की खपत भी कम होगी और आपको बेहतर माइलेज मिलेगी।