होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ये 5 काम कर लो! पुरानी कार बिकेगी हाथों-हाथ, मिलेगी सही कीमत

Used Car Tips: अगर आप पुरानी कार को चलाकर बोर हो गये हैं और उसे सही दाम में बेचने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट टिप्स बता रहे हैं।
04:21 PM Jun 21, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Sell Your used Car: अगर आप भी अपनी पुरानी कार (Used Car) को काफी समय से बेचने में लगे हुए हैं लेकिन सही कीमत  आपको नहीं मिल पा रही है तो आप यह समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है। सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि कोई आपकी पुरानी कार को क्यों लेगा ? जब लोग एक नई कार खरीदते समय उसे अच्छी तरह से चेक करते हैं तो भला पुरानी कार को तो ग्राहक ठीक से चेक करके ही लेगा। लेकिन अगर आप यहां बताये गये 5 काम कर लेते हैं तो आपकी कार हाथों-हाथ बिक जायेगी। आइये जानते हैं...

Advertisement

पहला काम:  साफ-सुथरी हो कार

आपकी कार जितनी साफ़-सुथरी होगी उतना ही आप ग्राहक को इम्प्रेस कर पाएंगे। मॉडल नया हो या पुराना लेकिन गाड़ी की कंडीशन अगर बेहतर होगी तो उसको अच्छे दाम मिलेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको गाड़ी की धुलाई करवानी होगी.. अगर कोई बॉडी पर कोई डेंट या स्क्रैच तो उसे ठीक करवा लें। ऐसा करने से कार चमक उठेगी और आपको बेस्ट वैल्यू मिलेगी।

दूसरा काम: मार्केंट वैल्यू चेक करें

अपनी कार की कीमत तय करने से पहले आपको उसकी करंट मार्केंट वैल्यू करनी होगी। आप चाहें तो मार्केट जा सकते हैं, इंटरनेट का सहारा ले सकते है या फिर डीलर से भी बात कर सकते हैं। इससे आपको अपनी कार की सही वैल्यू पता लग जायेगी और आप उसी हिसाब से गाड़ी की कीमत तय कर सकते हैं, जिससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा।

Advertisement

तीसरा काम : डॉक्यूमेंट रेडी रखें

कार बेचते समय आपको गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट/पेपर्स हमेशा साथ रखने होंगे, ताकि जरूरत पड़ने आप आप दिखा सकें। इतना ही नहीं आपको सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी के वारंटी पेपर्स भी साथ रखने चाहिए। अगर आपके पास सभी पेपर्स पूरे होंगे तो वैल्यू अच्छी मिलेगी।

चौथा काम : बहुत ज्यादा कीमत न रखें

कार की कीमत बहुत ज्यादा न रखें, बाजार भाव के हिसाब से मूल्य निर्धारित करें। क्योंकि ज्यादा के चक्कर में कई बार आपको ग्राहक नहीं मिलते। ज्यादा कीमत देखकर ग्राहक वैसे ही नहीं आते इसलिए सही कीमत तय करें जिससे गाड़ी का सौदा होने में कोई दिक्कत न हो।

पांचवा काम: विज्ञापन से मिलेगी मदद

कार बेचने के लिए अगर विज्ञापन का भी सहारा लेते हैं तो भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो दें। आप सोशल मीडिया के जरिये भी पोस्ट डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये ड्रीम कार क्यों हुई Fail? जानें 3 बड़े कारण, Thar को दी थी टक्कर

Open in App
Advertisement
Tags :
Second Hand CarUsed Car
Advertisement
Advertisement