whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

27 की माइलेज, 7 लाख कीमत, Hyundai की इस 5 Seater Car की दबाकर हो रही Sale

Hyundai की इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में 8 इंच का एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इसे हाई क्लास बनाता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं।
12:14 PM Jul 14, 2024 IST | Amit Kasana
27 की माइलेज  7 लाख कीमत  hyundai की इस 5 seater car की दबाकर हो रही sale
Hyundai Exter

Hyundai Exter sales details in hindi: इंडियन कार बाजार में किफायती कीमत और हाई माइलेज कार ज्यादा बिकती हैं। इसी सेगमेंट की 5 सीटर कार है Hyundai Exter. कंपनी का दावा है कि इस कार के लॉन्च के बाद अब तक एक साल में कार के 1 लाख यूनिट्स की सेल हो चुकी है। वहीं, बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इसका नया Knight Edition भी लॉन्च किया है, जिसे खास ब्लैक रंग के कलर में पेश किया गया है। ब्लैक कलर के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में रेड कलर से हाई लाइट किया गया है, जिससे ये स्टाइलिश लुक दे रही है।

2024 में किस महीने कितनी बिकी Hyundai Exter 

Hyundai Exter 
Monthly Sales
MonthSales No.
Jan 20248,229
Feb 20247,582
Mar 20248,475
Apr 20247,756
May 20247,697
Jun 20246,908

Hyundai Exter में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

ये हाई पावर कार है, इसमें 1.2-लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। कार में हाई स्पीड के लिए 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। हाई माइलेज के लिए ये 5-स्पीड गियरबॉक्स में आती है। कार के पेट्रोल वर्जन में 19.2 kmpl और सीएनजी वर्जन में 27.1 km/kg की माइलेज मिलती है। कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

Hyundai Exter 
Car Specifications
Price
Rs. 7.51 Lakh onwards
Mileage
19.2 to 27.1 kmpl
Engine1197 cc
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Hyundai Exter में ये फीचर्स भी..

  • कार में 8 इंच का एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इसे हाई क्लास बनाता है।
  • ये स्टाइलिश कार एलईडी लाइट और रियर सीट पर एसी वेंट के साथ आती है।
  • कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। ये सिस्टम हादसों से बचाव के लिए अलर्ट करता है।

Hyundai Exter में मिलता है ये भी...

  • कार का सीएनजी मॉडल 10.28 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।
  • इसमें 5 सीट आती हैं, जो इसे फैमिली कार बनाती हैं।
  • इस बिग साइज कार के पेट्रोल वेरिएंट में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
  • इस स्मार्ट कार में रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम दिया गया है।
  • कंपनी इसमें पांच ट्रिम और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील देती है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: मस्कुलर लुक और 7 Seat, जल्द आ रही Nissan की ये दमदार फोर्थ जनरेशन SUV, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई SUV, एक झलक से Toyota और Kia के उड़े होश; जानें इस 7 Seater Car की कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो