whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

महज 1.99 लाख रुपये देकर घर ले जाएं Hyundai Exter, बस हर महीने देनी होगी इतनी सी EMI

Hyundai Exter में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है, यह कार 8 इंच के एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।
03:39 PM May 26, 2024 IST | Amit Kasana
महज 1 99 लाख रुपये देकर घर ले जाएं hyundai exter  बस हर महीने देनी होगी इतनी सी emi

Hyundai cng cars: सीएनजी कार लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं, इनकी रनिंग कॉस्ट कम होती है और डीजल गाड़ियों के मुकाबले ये किफायती कीमत पर मिलती हैं। बाजार में ऐसे ही एक सीएनजी कार है Hyundai Exter. ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है, बीते अप्रैल में Exter की कुल 7756 यूनिट्स की सेल हुई है।

पांच सीटर कार में मिलता है डैशकैम

आप इस कार को 1.99 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको हर महीने 11718 रुपये किस्त देनी होगी। इस किस्त का भुगतान आपको पांच साल तक 10 फीसदी ब्याज दर पर करना होगा। बता दें एरिया, बैंक और डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव कर सकते हैं। Exter पांच सीटर कार है, जिसमें पहली बार कंपनी डैशकैम और कैमरा ऑफर करती है।

कार में 8 इंच का एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

हुंडई की इस कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें 8 इंच का एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। यह हाई स्पीड कार है, जो सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। Hyundai Exter का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्ट कार में रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम दिया गया है। कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।

Hyundai Exter में मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स

  • यह कार 82 bhp की पावर देती है।
  • कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
  • पांच ट्रिम और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • एलईडी लाइट और रियर सीट पर एसी वेंट

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर घूमने जाना हो या हो लॉन्ग ट्रिप, ये बिग साइज SUV कार हैं बेस्ट

ये भी पढ़ें: 13 कलर, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 58 की माइलेज देता है Suzuki का ये स्कूटर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो