whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Hyundai की इन न्यू जनरेशन गाड़ियों में मिलता है CNG इंजन, 27 की माइलेज, कीमत 8 लाख 

Hyundai Grand i10 Nios में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, इसमें 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलती है। वहीं, Aura में छह कलर ऑप्शन आते हैं, इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल है।
10:05 PM May 12, 2024 IST | Amit Kasana
hyundai की इन न्यू जनरेशन गाड़ियों में मिलता है cng इंजन  27 की माइलेज  कीमत 8 लाख 
hyundai aura

Hyundai cng cars under 10 lakh: हैचबैक हो या सेडान लोग सीएनजी इंजन पसंद कर रहे हैं। हुंडई की इस सेगमेंट में Grand i10 Nios और Aura आती है। दोनों न्यू जनरेशन कार हैं, जिनमें एडवांस फीचर्स और हाई पावर मिलती है। आइए आपको दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios में मिलते हैं छह मोनोटोन कलर

यह कार शुरुआती कीमत 7.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 27 km/kg तक की माइलेज देती है। कार के रियर बंपर पर Y शेप LED DRLs दिए गए हैं। इस क्यूटर कार में छह मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। हुंडई की इस कार में LED टेललैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

15 इंच के अलॉय व्हील और चार वेरिएंट

Hyundai Grand i10 Nios में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस फैमिली कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह पांच सीटर हैचबैक सेगमेंट की कार है। कार में Era, Magna, Sportz और Asta चार वेरिएंट आते हैं। कार में शॉर्क फिन एंटीना दिया गया है।

Hyundai Aura में चार ट्रिम और हाई पावर

यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। हुंडई की यह 5 सीटर कार चार ट्रिम E, S, SX और SX(O) में अवेलेबल है। इसका सीएनजी इंजन 10.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 22 km/kg तक की माइलेज देती है।

Hyundai AURA price, Hyundai AURA mileage

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

Aura में छह कलर ऑप्शन आते हैं। कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सीट एडजस्ट का ऑप्शन मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नई Bajaj Pulsar NS400Z या Triumph Speed 400, किसमें कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स?

ये भी पढ़ें: Honda और Suzuki के ये स्कूटर हैं बेस्ट, कम वजन और चलाना भी आसान, जानें कीमत और माइलेज

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो