होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tax Free हुई Hyundai की ये प्रीमियम कार, इस दिवाली 1.57 लाख की होगी बचत

Hyundai i20 Tax Free: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 को टैक्स फ्री कर दिया है। इस कार पर अब काफी बड़ी बचत का फायदा मिलने वाला है।
06:00 AM Oct 25, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Hyundai i20 Tax Free: धीरे-धीरे कार कंपनियां अपनी कारों को टैक्स फ्री करने जा रही है। दरअसल ये सब करने के पीछे अपनी बिक्री को बढ़ाना हैं। मारुति सुजकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा ने अपनी कारों को टैक्स फ्री कर दिया है। हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 को अभी हाल ही में टैक्स फ्री किया है। ऐसे में CSD ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। यहां हम आपको i20 की कीमत से लेकर फीचर्स और इसकी CSD कीमतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Advertisement

टैक्स फ्री होने के बाद इतना मिलेगा डिस्काउंट

हुंडई ने हाल ही में अपनी i20 को Tax Free कर दिया। टैक्स फ्री होने पर इसकी कीमत काफी कम हो हुई है, लेकिन टैक्स फ्री होने के बाद इसका फायदा सिर्फ भारतीय जवानों को मिलेगा। CSD के माध्यम से i20 कार  खरीदने पर 1.57 लाख रुपये तक का फायदा आपको मिलेगा। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों को GST काफी कम देना पड़ता है। इन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: पैसा रखिये तैयार! दिवाली के बाद आ रही हैं ये दो शानदार कारें, लिस्ट में मारुति भी शामिल

Advertisement

Hyundai i20 Magna वेरिएंट की कीमत 7,74,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर यही मॉडल 6,65,227 लाख रुपये की कीमत में मिलेगा। इतना ही नहीं Hyundai i20 sport वेरिएंट की कीमत 8,37,800 लाख रुपये है, लेकिन CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये रहेगी। i20 Asta (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 8,42,814 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,56,986 लाख रुपये की बचत होगी।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो Hyundai i20 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और IVT गियरबॉक्स सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफ़र करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, ब्रेक अस्सिट और हिल होल्ड की सुविधा मिलती है।

इस कार में 37 लीटर क फ्यूल टैंक दिया है। कर में  16 इंच के टायर्स दिए गये हैं जो रोड पर बेहतर ग्रिप ऑफर करते हैं। इस कार की लंबाई 3995mm है, जबकि चौड़ाई 1775mm है। जबकि इसकी उंचाई 1505mm है इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2580mm है।

CSD ग्राहक अगर i20 खरीदने की सोच रहे हैं तो इस दिवाली आप इस कार को खरीद कर आप पूरे 1,56,986 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tax Free हुई मारुति सुजुकी की सभी कारों की लिस्ट, 2.67 लाख की होगी बचत

Open in App
Advertisement
Tags :
autosHyundai tax free carTax Free Car
Advertisement
Advertisement