होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

आने वाली है Hyundai की नई कार, Maruti की इस कार से होगी भिड़ंत, जानें कीमत

Hyundai Bayon में फॉर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा, ये माइल्ड हाइब्रिड कार होगी। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, यह कार 40 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा सकती है।
09:46 PM Jul 08, 2024 IST | Amit Kasana
Hyundai Bayon
Advertisement

Hyundai Bayon details in hindi: बाजार में मिड सेगमेंट की 5 सीटर गाड़ियों का बड़ा बाजार है, इस सेगमेंट में Maruti की Baleno और Fronx हाई सेल गाड़ियां हैं। अब मारुति सुजुकी का घमंड तोड़ने के लिए Hyundai अपनी नई कार लेकर आने वाला है। ये कार कंपनी की venue और Creta के बीच के गैप को पूरा करेगी। फिलहाल कंपनी ने इंडिया में इस कार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, इसमें क्रेटा और i20 दोनों के कुछ फीचर लिए जा सकते हैं। फिलहाल ये कार ग्लोबल मार्केट में Central Asia, Middle East और North Africa में बिकती है।

Advertisement

Hyundai Bayon के डायमेंशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लोबल मार्केट में मिल रही कार से इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। Hyundai की Bayon में 1500 mm की हाइट मिलेगी, जो इसे हाई एंड लुक देगी। कार में 2580 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना और निकाला आसान है। बता दें व्हीलबेस कार के फ्रंट बंपर से लेकर पीछे तक की दूरी को कहते हैं।

 

Advertisement

 

 

Hyundai Bayon में फॉर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा

Hyundai Bayon में फॉर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा, इस फीचर में कार के चारों पहियों पर पावर सप्लाई होती है और वह खराब रास्तों पर हाई स्पीड जनरेट करती है। ये माइल्ड हाइब्रिड कार होगी, जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। यह कार 40 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मिलेगी। हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बिग साइज कार होगी, जिसकी लबाई 4180 mm और चौड़ाई 1775 mm की है। ये क्रॉसओवर सेगमेंट की कार है, जिसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दी गई है।

 

Hyundai Bayon 10 सेकंड में पकड़ती है स्पीड 

ये हाई पावर कार है, जिसमें 1.0 लीटर का इंजन पावर मिलेगा, ये पेट्रोल कार होगी, जो सड़क पर 183 km/h की टॉप स्पीड देगी। खराब रास्तों पर हाई पावर के लिए कार में 100 hp की पावर जनरेट होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार महज 10.70 सेकंड में 0-100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेगी।Hyundai Bayon में अलॉय व्हील मिलेंगे, ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ मिलेगी।

 

Maruti Baleno 
Car Specifications
Price
Rs. 8.03 Lakh onwards
Mileage
22.35 to 30.61 kmpl
Engine1197 cc
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Maruti Baleno का बेस मॉडल 8.03 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। ये कार पांच ट्रिम में ऑफर की जा रही है, इसें सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन है। इस दमदार कार में 1197 cc का इंजन दिया गया है, कार सड़क पर हाई माइलेज के लिए 88.5 Bhp की हाई पावर जनरेट करती है। यह कार सीएनजी में 30.61km/kg की हाई माइलेज देती है। कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज

ये भी पढ़ें: Hyundai Verna लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.45 लाख का डिस्काउंट

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार का आएगा स्पोर्टी वेरिएंट, लुक्स में देती है Innova को टक्कर

Open in App
Advertisement
Tags :
Hyundai Bayon
Advertisement
Advertisement