चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Hyundai की इस स्मार्ट सेडान पर 35000 का डिस्काउंट, 20 की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं।
05:32 PM Jun 22, 2024 IST | Amit Kasana
Hyundai Verna
Advertisement

Hyundai Verna Discount Offers sales june 2024 details in hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी किफायती गाड़ियों में हाई क्लास लुक और एडवांस फीचर्स देता है। कंपनी की एक जबरदस्त सेडान कार है वरना। मई 2024 में इस कार की कुल 1,381 यूनिट्स की सेल हुई है। इस हाई स्पीड कार पर जून 2024 में 35000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

 

Hyundai Verna Monthly Sales
MonthSales No.
Dec 2023712
Jan 20242,172
Feb 20241,680
Mar 20241,716
Apr 20241,571
May 20241,381

 

Hyundai Verna की लंबाई 1765 mm की है

कार दिखने में बेहद लग्जरी लुक देती है, इसमें पूरी फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप के लिए 528 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार की लंबाई 1765 mm की है और इसका फ्रंट लुक एरोडायनामिक है, जिससे हवा का फ्लो बना रहता है और हाई स्पीड जनरेट होती है। कार में 210 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार का बेस मॉडल 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 20.6 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।

Advertisement

 

Hyundai Verna

 

कार में 2670 mm का व्हीलबेस और 6 एयरबैग

Hyundai Verna को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। कार में राइडर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में 2670 mm का व्हीलबेस आता है, जिससे संकरी जगहों पर से इसे निकाला आसान है। व्हीलबेस कार के अगले बंपर से पिछले बंपर के बीच की दूरी को कहते हैं।

 

Hyundai VernaDiscount Offers June 2024
Discount Type
Cash DiscountRs. 15,000
Exchange BonusRs. 20,000
TotalRs. 35,000

 

5 सीटर कार में एडवांस फीचर्स

Hyundai Verna में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। यह पांच सीटर कार है, कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। कार में क्रूज कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 21.48 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

 

Hyundai Verna sedan car

 

Hyundai Verna Car Specifications
Price
Rs. 13.64 Lakh onwards
Mileage
18.6 to 20.6 kmpl
Engine
1482 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Hyundai Verna में आते हैं ये फीचर्स

 

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

ये भी पढ़ें: कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? क्या नई 5 डोर Mahindra Thar में मिलने वाला है यह फीचर?

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत, 28 Kmpl की माइलेज, Maruti की इस कार में हाई स्पीड Hybrid इंजन

Advertisement
Tags :
hyundai verna
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement