होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

स्कूटर में समय पर बदल लें इंजन ऑयल, वरना होगा बड़ा नुकसान, खुल सकता है इंजन

स्कूटर के इंजन में अगर समय पर ऑयल नहीं बदला जाये तो इंजन के खुलने तक की नौबत आ सकती है और आपका तगड़ा नुकसान भी हो सकता है। इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए ? आइये जानते हैं...
06:00 AM Mar 16, 2025 IST | Bani Kalra
featuredImage featuredImage
Advertisement

अगर आप स्कूटर की रेगुलर सर्विस करवाते हैं तो फिर आपका स्कूटर जल्दी से ब्रेकडाउन का शिकार नहीं होगालेकिन अगर आप स्कूटर का इस्तेमाल तो बहुत ज्यादा करते हैं लेकिन सर्विस समय पर नहीं करवाते और इसे अनदेखा कर देते हैं तो आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है एक सर्विस के छूटने का मतलब है गाड़ी की लाइफ कम होना और आगे चलकर इसका खामियाजा आपके स्कूटर को उठाना पड़ सकता है।

Advertisement

स्कूटर की सर्विस करवाते समय इंजन ऑयल से लेकर एयरफ़िल्टर और खराब पार्ट्स को बदलना होता है।  लेकिन इनमें सबसे जरूरी इंजन Oil को चेंज करना होता है जिसे हर सर्विस पर बदला भी जाता है। जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा स्कूटर चलाते हैं और उनका सामना ट्रैफिक से होता है तो फिर ऑयल कम होने लगता है साथ ही काला भी पड़ने लग जाता लग जाता है। अगर सही समय पर इंजन ऑयल न बदला जाए तो भारी नुकसान हो सकता है।

आपको बता दे कि इंजन में ऑयल का काम लुब्रिकेशन बनाए रखना होता है लेकिन जब ये Oil कम होने लगता है तब चिकनाई भी कम होने लगती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज आना शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से इंजन के खुलने की नौबत आ सकती है। इसलिए समय ऑयल बदल लेना जरूरी है।

परफॉरमेंस होने लगती है खराब

इंजन में अगर ऑयल कम हुआ तो पार्ट्स घिसना शुरू होने लगते हैं और स्कूटर की परफॉरमेंस लगातार गिरती रहती है। हर 2000 2500 किलोमीटर के आस पास ऑयल की जांच जरूर करवा लें। स्कूटर में 900ml से लेकर 1 लीटर तक Oil डलता है।अगर इंजन में ऑयल की मात्रा सही नहीं रहेगी तो  यह आगे चलकर इंजन में तनाव पैदा कर सकता है जिसकी वजह से सफर के दौरान हीटिंग की समस्या बढ़ सकती है।

Advertisement

इंजन में जैसे ही ऑयल की कमी होने लगती है तो इंजन सर्विस मांगने लगता है और कई बार तो इंजन भी खुल सकता है क्योंकि इंटरनल पार्ट्स खराब और घिस जाते हैं। ऐसे में अगर आप समय पर स्कूटर की समय पर करवाते हैं तो आपके स्कूटर का इंजन दुरुस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें: 15 लाख से कम कीमत में घर लाएं सबसे मजबूत SUV, सेफ्टी में भी मिलेंगे 5 स्टार

Open in App
Advertisement
Tags :
Scooter engine oil
Advertisement
Advertisement