होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही है नई Hyundai Creta, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला

हुंडई नेक्स जनरेशन क्रेटा लेकर आ रही है और कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने आगामी मॉडल का कोड नाम SX3 है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा से होगा...
06:00 AM Mar 17, 2025 IST | Bani Kalra
featuredImage featuredImage
Advertisement

हुंडई मोटर इंडिया ने इस साल इलेक्ट्रिक क्रेटा का बाजार में लॉन्च किया था जिसे खूब पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी नेक्स जनरेशन क्रेटा लेकर आ रही है और कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने आगामी मॉडल का कोड नाम SX3 है। इस बार क्रेटा में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आप भी कर रहे हैं नई क्रेटा का इंतजार तो आइये जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है इसमें ... आइये जानते हैं...

Advertisement

हाइब्रिड इंजन में आएगी नई क्रेटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइब्रिड क्रेटा में 1.5L का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें एक बड़ी बैटरी और मोटर मिलेगी।  माना जा रहा है कि गाड़ी की रेंज काफी अच्छी रहने वाली है। यह पहली बार होगा जब कंपनी हाइब्रिड इंजन के साथ किसी गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजकी ग्रैंड विटारा से होगा।  नई क्रेटा हाइब्रिड को कब तक लॉन्च किया जा सकता है इस बारे में अभी तक कोई जा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है कि 2027 से पहले कंपनी इस नए मॉडल को बाजार में उतार सकती है।

मारुति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला

हुंडई हाइब्रिड क्रेटा का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा जिसकी कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू होती है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस SUV का प्लस पॉइंट है। इसमें 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये इंजन 20.58 और 27.97 kmpl तक की माइलेज ऑफर करते हैं।सेफ्टी के लिए मारुति ग्रैंड विटारा में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ग्राहकों को पसंद आ रही है नई क्रेटा इलेक्ट्रिक

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज देगा। जबकि 42kWh का  बैटरी पैक  सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। सिर्फ 7.9 सेकंड्स में यह कार 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें  6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, ADAS लेवल 2 , ABS, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्कूटर में समय पर बदल लें इंजन ऑयल, वरना होगा बड़ा नुकसान, खुल सकता है इंजन

Open in App
Advertisement
Tags :
Hyundai Creta hybrid
Advertisement
Advertisement