TVS अपाचे की जगह लोगों ने जमकर खरीदी ये पावरफुल बाइक, बन गई No.1
पल्सर सीरीज अब काफी बड़ी हो गई है और कई अच्छे मॉडल आपको देखने को मिल सकते हैं। प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है... भारत में बजाज की पल्सर हर महीने सबसे ज्यादा बिक रही है।
12:08 PM May 06, 2024 IST | Bani Kalra
भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज कभी कम नहीं होता। ग्राहकों के पास इस समय काफी अच्छे ऑप्शन भी हैं। लेकिन इतने नए-नए ऑप्शन के बाद भी कुछ बाइक्स ऐसी हैं जिनकी डिमांड कभी कम नहीं होती। जैसे बजाज ऑटो की पल्सर।
पल्सर सीरीज अब काफी बड़ी हो गई है और कई अच्छे मॉडल आपको देखने को मिल सकते हैं। प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है... भारत में बजाज की पल्सर हर महीने सबसे ज्यादा बिक रही है।
TVS Apache को Bajaj Pulsar ने छोड़ा पीछे
इस साल अप्रैल महीने में बजाज पल्सर ने बिक्री के मामले में TVS Apache को पीछे छोड़ दिया है। Apache की पिछले महीने 34,237 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि बजाज पल्सर ने पिछले महीने 45,512 यूनिट्स की बिक्री की थी,
जिसकी वजह से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। पल्सर सीरीज में इस समय कई मॉडल आपको देखने को मिल रहे हैं, कंपनी के पास 125cc पल्सर से लेकर हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar NS400Z तक शामिल हैं। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स...
Bajaj Pulsar NS400Z के फीचर्स
बजाज ऑटो सबसे पावरफुल Pulsar NS400Z अब बिक्री के लिए तैयार है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। बाइक में 373.27cc इंजन लगा है जो 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
खास बात ये है कि इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गये हैं। इस बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए गए हैं।
Advertisement