whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

16,000 रुपये सस्ती हुई Jawa की ये दमदार बाइक, अब हो गई इतनी कीमत

Jawa 350 की कीमत कम हो गई है। अब इस बाइक को खरीदने पर ग्राहकों की बचत होगी। बाइक में 350cc का इंजन दिया है जो बेहद पावरफुल है।
09:22 PM Jun 25, 2024 IST | Bani Kalra
16 000 रुपये सस्ती हुई jawa की ये दमदार बाइक  अब हो गई इतनी कीमत

Jawa 350 Prices slashed: अगर आप जावा 350 बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। जावा 350 को तीन नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिनमें से दो अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं। इसकी ओरिजिनल कीमत 2.15 लाख रुपये  थी। अब इसकी कीमत में 16,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई  है। बाइक में 4 नए कलर ऑप्शन मिलते हैं।

इंजन और पावर

Jawa 350 में 334cc का इंजन मिलेगा जो 22.5 hp की पावर और 28.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन दमदार है और हर तरह के मौसम में बढ़िया परफॉरमेंस ऑफ़र करता है। इतना ही नहीं बाइक की सीट बेहद सॉफ्ट है जिसकी वजह से लम्बी दूरी पर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। बाइक का वजन 184kg है। इसमें 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके व्हीलबेस 1449mm है जबकि सीट हाईट 790mm है।

कीमत और वेरिएंट

Jawa 350 के स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है जबकि अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत की कीमत 2.09 लाख रुपये है और टॉप क्रोम स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है जबकि अलॉय व्हील वेरिएंट की 2.24 लाख रुपये है।

Jawa 350VariantPrice (Ex-showroom Delhi)
Obsidian Black, Grey, Deep ForestSpoke WheelRs 1,98,950
Obsidian Black, Grey, Deep ForestAlloy WheelRs 2,08,950
Chrome - Maroon, Black, White, Mystique OrangeSpoke WheelRs 2,14,950
Chrome - Maroon, Black, White, Mystique OrangeAlloy WheelRs 2,23,950

बेहतर ब्रेकिंग

इस बाइक में 178mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकल में सबसे अच्छी हैंडलिंग और ब्रेकिंग के साथ ही सेफ्टी भी जबरदस्त मिलेगी। इसमें फ्रंट में  280mm डिस्क बेक और रियर 240mm  रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और डुअल रियर शॉक्स समेत कई खास खूबियां हैं।

इसमें असिस्ट एंड स्लिप क्लच मिलता है, जिससे राइडर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता है। एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और हैलोजन लाइटिंग एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। अब देखना होगा कीमत कम होने के बाद इस बाइक की बिक्री पर कैसा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  Royal Enfield की नींद उड़ाने आ रही है नई BSA Gold Star बाइक, 15 अगस्त को देगी दस्तक

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो