whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

इस नई Jeep के आगे Thar भी फेल! आगे और पीछे डैशकैम और बहुत कुछ...

Jeep Meridian X में टर्बों इंजन का ऑप्शन आता है, इसमें ऑल व्हील ड्राइव है, जो हाई पिकअप देता है। कार की लंबाई 4769 mm की है और इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
05:10 PM Jun 05, 2024 IST | Amit Kasana
इस नई jeep के आगे thar भी फेल  आगे और पीछे डैशकैम और बहुत कुछ
Jeep Meridian X

Jeep Meridian X launch details in hindi: महिंद्रा की थार का बाजार में जलवा है, अब थार को टक्कर देने के लिए नई एसयूवी लॉन्च हुई है। इस एसयूवी में आगे और पीछे डैश कैम दिया गया है। डैश कैम से सड़क पर चलते हुए कैमरा से रिकॉडिंग होती है, जो हादसे या घूमने के दौरान काम आता है। दरअसल, Jeep ने अपनी नई Meridian X को लॉन्च किया है।

कार में सनरूफ और अलॉय व्हील जैसे एडवांस फीचर्स

नई Jeep Meridian X में एयर प्यूरीफायर, puddle lamps जैसे नए फीचर्स ऑफर दिए जा रहे हैं। puddle lamps से गेट खोलते हुए जमीन पर कार कंपनी के logo के साथ रोशनी होती है। कार में सनरूफ और अलॉय व्हील जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।

कार में 4 सिलेंडर इंजन और 170hp की पावर

यह Jeep Meridian का स्पेशल एडिशन है, कार शुरुआती कीमत 34.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस बिग साइज कार 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। कार में 4 सिलेंडर इंजन है, जो सड़क पर 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देती है। यह हाई स्पीड कार है, जो 9 स्पीड टॉर्क के साथ आती है। यह कार अपने सेगमेंट में Skoda Kodiaq और MG Gloster से कम्पीट करती है।

Jeep Meridian X के फीचर्स

  • इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
  • ऑल व्हील ड्राइव पहाड़ों पर हाई पिकअप देता है।
  • कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल डिस्पले और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
  • यह कार पांच कलर ऑप्शन अवेलेबल है।
  • कार की लंबाई 4769 mm की है।
  • इसमें टर्बों इंजन ऑप्शन भी आता है।

ये भी पढ़ें: Volkswagen की नई Transporter, एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो