होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बुलेट से लेकर साढ़े 5 करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं Kapil Sharma, गैराज में खड़ी हैं कई लग्जरी कारें

Kapil Sharma इन दिनों अपने नए शो को लेकर चर्चा में। लेकिन इस कॉमेडी किंग के गैराज में बुलेट बाइक से लेकर एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें खड़ी हैं। अक्सर सुबह सुबह कपिल मुंबई में अपनी बुलेट की सवारी करते हुए नज़र आ जाते हैं।
10:30 AM Mar 31, 2024 IST | News24 हिंदी
Kapil Sharma car and bike collection
Advertisement

Kapil Sharma car and bike collection: जिस शो का पूरा देश बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार कर रहा था वो शो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। जीहां हम बी आत कर रहे हैं ‘The Great Indian Kapil Show’ के बारे में...पहले की तरह इस बार भी शोर की कमान कपिल शर्मा ही संभालते हुए नजर आए हैं। स्ट्रगल से लेकर किंग ऑफ कॉमेडी का सफ़र कपिल के लिए काफी कठिन रहा।

Advertisement

लेकिन आज कपिल शर्मा एक बड़ी पर्सनेलिटी हैं।कपिल देश ही नहीं विदेशों में भी जाने जाते हैं। इनके पास बुलेट बाइक से लेकर एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। अक्सर सुबह सुबह कपिल मुंबई में अपनी बुलेट की सवारी करते हुए नज़र आ जाते हैं। आइये जानते हैं कपिल शर्मा की बाइक और कलेक्शन के बारे में....

Kapil Sharma cars and bike collection

साढ़े 5 करोड़ की वैनिटी वैन

Kapil Sharma cars and bike collection

Advertisement

कपिल शर्मा के पास इस समय एक लग्जरी वैनिटी वैन है जिसे खुद दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। इस वैन की कीमत साढ़े 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस वैनिटी वैन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं। शूटिंग के समय कपिल इस वैन में अपना समय बिताते हैं। यह वैन नहीं बल्कि चलता फिरता लग्जरी घर है।

कार कलेक्शन में Range Rover Evoque भी शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा के पास Range Rover Evoque भी है जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। कपिल ने ये कार व्हाइट कलर में है। साल 2013 से कपिल इस कार को इस्तेमाल कर रहे हैं।

गैराज में खड़ी है Volvo XC90

कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ अक्सर अपनी लग्जरी एसयूवी Volvo XC90 में घूमने निकल पड़ते हैं। इस एसयूवी की कीमत 77 लाख रुपए बताई जाती है। यह सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी गाड़ी बताई जाती है। इसमें कन्फर्ट के साथ दमदार परफॉरमेंस मिलती है।

Mercedes Benz S350 में अक्सर नज़र आते हैं कपिल

कपिल शर्मा के पास Mercedes Benz S350 भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये है। यह एक बेहद लग्जुरियस कार है। डिजाइन से लेकर स्पेस और दमदार इंजन इसमें देखने को मिलता है।

Kapil Sharma cars and bike collection

सुबह-सुबह करते हैं Bullet की करते हैं राइड

कपिल शर्मा अक्सर सुबह-सुबह मुंबई में अपनी बुलेट 500 की सवारी करते हुए नज़र आते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर बाइक की राइड वाला वीडियो आप देख सकते हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट एक आरामदायक बाइक है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Kapil SharmaKapil Sharma Show
Advertisement
Advertisement