whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

करवाचौथ से पहले कैटरीना कैफ को मिला 3 करोड़ का ये गिफ्ट, देखें वीडियो

Katrina Kaif Gifted Brand New: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, 9 दिसंबर 2021 को उनकी राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी हुई थी।
05:27 PM Sep 24, 2024 IST | Amit Kasana
करवाचौथ से पहले कैटरीना कैफ को मिला 3 करोड़ का ये गिफ्ट  देखें वीडियो
Katrina Kaif

Katrina Kaif Gifted Brand New Range Rover Worth 3 Crore By Husband Vicky Kaushal: करवाचौथ पर पत्नी को गिफ्ट देने का चलन है, इस बार 20 अक्टूबर 2024 को करवाचौथ है। इससे पहले ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को उनके हसबैंड विक्की कौशल ने गिफ्ट दिया है। दरअसल, विक्की ने उन्हें Range Rover 3.0 LWB Autobiography variant लग्जरी कार गिफ्ट में दी है। ये कार 3.89 करोड़ रुपये ऑन रोड पर आती है।

Advertisement

Katrina Kaif के पास Mercedes ML 350 कार है

बता दें ये कैटरीना कैफ की पहली लग्जरी कार नहीं है। उनके पास एक लग्जरी vanity van समेत अपने गैराज में Mercedes ML 350, Audi Q7, और Audi Q3 समेत अन्य हाई क्लास गाड़ियां हैं। हाल ही में Katrina Kaif अपनी नई Range Rover में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गई हैं, जिसके बाद उनकी कार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी, विराट कोहली और बादशाह समेत इन सेलिब्रिटी ने खरीदी पुरानी लग्जरी गाड़ियां, जानें क्यों?

Range Rover का इंजन पावर

आजकल कैटरीना कैफ अपनी इस नई कार में नजर आ रही हैं। बता दें Range Rover 3.0 LWB Autobiography डीजल इंजन में आती है। इसमें हाई पावर इंजन है और ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। कार में न्यू जनरेशन के लिए 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस कार में 2997 cc का धाकड़ इंजन है जो सड़क पर 234 kmph तक की ऑप स्पीड देता है।

Range Rove में 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन

Range Rover 3.0 LWB हाई स्पीड कार है, जो 6.3 सेकंड में ही 0 से 100 kmp तक की स्पीड आसानी से पकड़ लेती है। कार फुल टैंक होने पर कुल करीब 1053 km तक चलती है। कार में 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है, जिससे ये खराब रास्तों पर भी हाई पावर जनरेट करती है। कार की लंबाई 5252 mm है, जिससे ये बेहद स्टाइलिश हाई क्लास लुक देती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीवी स्क्रीन, एडजस्टेबल सीट और डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: सर्दी में कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम? आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स; नहीं लगाना पड़ेगा धक्का…

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो