whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैटरी पर दौड़ेगी Kia की ये 7 सीटर कार, फुल चार्ज में चलेगी 500km

Kia 7 seater EV: Kia इंडिया भी अब भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। खबर आ रही है कि कंपनी अपनी 7 सीटर कार Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी।
09:31 AM Sep 24, 2024 IST | Bani Kalra
बैटरी पर दौड़ेगी kia की ये 7 सीटर कार  फुल चार्ज में चलेगी 500km

Kia 7 Seater Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगतार बढ़ रही है और कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के नए-नए ऑफर और मॉडल बाजार में उतारा रही है। सरकार भी EVs पर पूरा फोकस कर रही है। अब धीरे-धीरे EVs की कीमतें भी पेट्रोल कारों के बराबर और इससे भी हो रहा है।

Advertisement

MG ने तो बिना बैटरी पैक के ही कारें बजार में उतार दी है साथ ही 60% Buyback की भी सुविधा मिल रही है। खैर Kia इंडिया भी अब भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। खबर आ रही है कि कंपनी अपनी 7 सीटर कार Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी।

हैचबैक और SUV के बाद अब MPV भी इलेक्ट्रिक अवतार में आने को तैयार हैं। फैमिली को क्लास को ध्यान में रखते हुए अब Kia भी अपनी मौजूदा 7 सीटर कार  Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन  इस साल के अंत तक या फिर अगले साल बाजार में उतार सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती EV MPV होगी।

Advertisement

Carens EV के डिजाइन में नयपान  

Kia की नई Carens EV को अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। मौजूदा पेट्रोल Carens से अलग डिजाइन के लिए इसमें नई ग्रिल, बोनट, बम्पर और व्हील्स में नयापन दिया जायेगा साथ ही साथ EV का LOGO गाड़ी के अलग अलग हिस्सों पर देखने को मिलेगा।

Advertisement

Image Credit: newcarscoops

500 किलोमीटर तक की रेंज!

Kia Carens EV में बड़ी बैटरी का ऑप्शन मिलेगा। लेकिन अभी तक इसकी बैटरी का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि सिंगल चार्ज पर यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। इसमें DC फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

सेफ्टी की पूरी गारंटी

Kia अपनी कारों में सेफ्टी को लेकर कोई चांस नहीं लेती। माना जा रहा है कि नए मॉडल में भी सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाएगा। Carens EV में लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 6 एयरबैग्स ब्रेक असिस्ट, EPS और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं इसकी बॉडी हाई स्ट्रेंथ स्टील से लैस होगी ताकि एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में बैठे लोगों को पूरी सेफ्टी मिल सके। भारत में Kia अपनी नई Carens EV को 20 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज, 2 लाख का डिस्काउंट, टैक्स फ्री हुई Honda की ये कार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो