whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kia Sonet: 11 महीने में एक लाख लोगों ने खरीदी ये SUV, कीमत 7.99 लाख से शुरू

नई Sonet को बाजार में उतारा और महज 11 महीनों में ही इस गाड़ी ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
05:30 AM Dec 29, 2024 IST | Bani Kalra
kia sonet  11 महीने में एक लाख लोगों ने खरीदी ये suv  कीमत 7 99 लाख से शुरू

Kia Sonet: इस साल जनवरी में किआ मोटर्स की नई Sonet को बाजार में उतारा और महज 11 महीनों में ही इस गाड़ी ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यानी देखा जाये तो कंपनी ने हर महीने औसतन 10,000 Sonet को बेचा है। सॉनेट के पेट्रोल वेरिएंट की खूब डिमांड है जबकि सनरूफ वाली गाड़ियों की मांग भी काफी रही है।

Advertisement

Kia Sonet

Kia Sonet का पेट्रोल मॉडल खूब बिका

नई Kia Sonet में 22 अलग-अलग वेरिएंट मिलते हैं, जिनमें 6 अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन दिए गये  हैं। 76% ग्राहकों  ने पेट्रोल मॉडल  को पसंद किया जबकि 24% ग्राहकों ने डीजल Sonet को चुना है। ऑटोमैटिक और इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) वाले वेरिएंट की कुल बिक्री में 34% रही है। इसके अलावा Sonet के सनरूफ वाले वेरिएंट्स की भी अच्छी  डिमांड है। कुल बिक्री में 79% गाड़ियों में सनरूफ लगा हुआ था।

Advertisement

Kia Sonet का डिजाइन बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करता, क्योंकि इसमें नयापन नहीं है। फ्रंट में इसे टाइगर नोज ग्रिल और LED हेडलाइट्स देखने को मिलती है। इसके साइड में स्कल्प्टेड बॉडी लाइन्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस दिए गए हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स मिलती हैं जो इसके डिजाइन को ख़राब करती हैं।

Advertisement

Kia Sonet की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,790 mm, ऊंचाई 1,610 mm और  व्हीलबेस 2,500 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, 10 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल 1 फीचर्स और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ia Sonet में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है।इसके 1.2-लीटर एनए पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 1.0-लीटर पेट्रोल के साथ आईएमटी या डीसीटी, 1.5 टर्बो डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर एटी शामिल है।

Kia Sonet को इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है। इसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 4.99 लाख की कीमत, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata की इस कार पर आया 2 लाख का डिस्काउंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो