whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

200cc का इंजन, मस्कुलर लुक, ये हैं हाई स्पीड देने वाली दमदार बाइक्स

KTM 200 Duke में 199.5 cc का हाई पावर इंजन मिलता है, यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जाती है। यह हाई स्पीड बाइक है, जो महज 8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। केटीएम की इस बाइक में 159 kg का वजन है।
06:29 PM Jun 02, 2024 IST | Amit Kasana
200cc का इंजन  मस्कुलर लुक  ये हैं हाई स्पीड देने वाली दमदार बाइक्स
Suzuki Gixxer SF

High speed bikes: टू व्हीलर सेगमेंट में हाई पावरट्रेन और तेज स्पीड बाइक्स का अलग ही क्रेज है। यह बाइक्स 200सीसी से 350सीसी सेगमेंट में आती हैं। इनमें बड़ा फ्यूल टैंक और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलता है। बाजार में ऐसी दो रेसर लुक मोटरसाइकिलें हैं KTM 200 Duke और Suzuki Gixxer SF 250. आइए आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में बताते हैं।

KTM 200 Duke में 34.5 kmpl की माइलेज

यह हाई स्पीड बाइक है, यह महज 8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। केटीएम की इस बाइक में 199.5 cc का इंजन दिया गया है। इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इस बाइक का कुल वजन 159 kg का है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में KTM 200 Duke की कुल 2983 यूनिट्स की सेल हुई है।

KTM 200 Duke के फीचर्स

  • बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है
  • अलॉय व्हील और शॉर्प एज फ्रंट हेडलाइट
  • 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का टॉर्क
Suzuki Gixxer SF

Suzuki Gixxer SF

Suzuki Gixxer SF में डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कंसोल

यह हाई स्पीड बाइक 1.92 लाख एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 249 cc के पावरफुल इंजन दिया गया है। Suzuki Gixxer SF में LED हेडलैंप, टेललैंप और डिजिटल इंस्ट्र्मेंट कंसोल मिलता है। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर आते हैं। बाइक में 161 kg का वजन है, जिससे यह तेज स्पीड में ज्यादा वाइब्रेट नहीं करती है।

Suzuki Gixxer SF में आते हैं ये फीचर्स

  • बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
  • इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है
  • बाइक में 35 kmpl की माइलेज मिलती है
  • बाइक की सीट हाइट 800 mm की है
  • बाइक 150 kmph की टॉप स्पीड निकलती है

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक

ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो