whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahindra BE6 और XEV 9e के टॉप वैरिएंट की कीमत का खुलासा, इस दिन शुरू होगी बुकिंग

Mahindra ने XEV 9e और BE 6 के टॉप-एंड मॉडल की कीमत का ऐलान कर दिया है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वैरिएंट में उपलब्ध होंगी, जिसमें पैक वन, पैक टू और पैक थ्री शामिल हैं। आइए जानते हैं कीमत के बारे में...
06:00 AM Jan 08, 2025 IST | Bani Kalra
mahindra be6 और xev 9e के टॉप वैरिएंट की कीमत का खुलासा  इस दिन शुरू होगी बुकिंग

Mahindra ने पिछले साल अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 और XEV 9e से पर्दा उठाया था। उस समय कंपनी ने छोटी बैटरी पैक की कीमतों का तो ऐलान किया था लेकिन टॉप मॉडल जो बड़ी बैटरी पैक के है उनकी कीमत नहीं बताई थी। लेकिन अब कंपनी ने XEV 9e और BE 6 के टॉप-एंड मॉडल की कीमत का ऐलान कर दिया है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वैरिएंट में उपलब्ध होंगी, जिसमें पैक वन, पैक टू और पैक थ्री शामिल हैं। आइए जानते हैं कीमत के बारे में...

Advertisement

Mahindra XEV 9e के 79 kWh बैटरी वाले फुल-लोडेड पैक थ्री वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये है। BE 6 के टॉप-स्पेक पैक थ्री ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है। लेकिन इनके साथ होम चार्जर शामिल नहीं है। वहीं BE 6 और XEV 9e पैक टू की कीमत अभी सामने नहीं आई हैं। लेकिन जल्दी ही कंपनी इसका भी खुलासा कर देगी।

Advertisement


बुकिंग और डिलीवरी

Mahindra BE 6 की बुकिंग भी 14 फरवरी से शुरू होगी और  इस कार की डिलीवरी मार्च की शुरुआत में शुरू हो जायेगी। इसके अलावा XEV 9e के टॉप-स्पेक वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी, जबकि टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी से स्टेजेस में शुरू होगी। वहीं इसकी डिलीवरी भी मार्च 2025 में शुरू कर दी जायेगी।

Advertisement


बैटरी और  रेंज

Mahindra BE 6 और XEV 9e को 59 kWh और 79 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ लाया गया है। फुल चार्ज पर 500+ की रेंज ऑफर करती है। कंपनी का है कि 175 kW DC फ़ास्ट चार्जर के साथ बैटरी केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज होती है।  महिंद्रा इनकी बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी दे रहा है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। डिजाइन के मामले में ये दोनों SUV अब तक की सबसे स्टाइलिश EV हैं और ये लग्जरी कारों की तगड़ी टक्कर देती हैं।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो