Mahindra की इस SUV पर तगड़ा डिस्काउंट, 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा
Mahindra Scorpio Discount: भारत में 7 सीटर कारों की बिक्री खूब होती है। और इस महीने तो डिस्काउंट भी अच्छा चल रहा है। यही वजह है कि एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की 7 सीटर कारों की इस साल खूब बिक्री हुई है। अब ग्राहक 5 सीटर के साथ एक 7 सीटर वाहन भी अपने पास रखना चाहता है। महिंद्रा की बात करने तो कम्पनी की कंपनी की स्कॉर्पियो SUV इस साल जमकर बिक्री है। सेल्स रिपोर्ट बताती है कि इस साल जनवरी से नवंबर तक महिंद्रा स्कॉर्पियो की 1,54,169 यूनिट बिक चुकी हैं। इतना ही नहीं स्टॉक क्लियर करने के लिए महिंद्रा ने स्कॉर्पियो पर डिस्काउंट भी जारी कर दिया है। स्टॉक क्लियरेंस सेल में 50 हजार रुपये क कैश डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक या फिर कार के स्टॉक में रहने तक मिलेगा। स्कॉर्पियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपए हैं। बिक्री के लिहाज से स्कॉर्पियो इस साल की 3-रो वाली नंबर-1 SUV भी है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स...
Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio: इंजन और फीचर्स
स्कॉर्पियो एक बिग साइज एसयूवी है जिसमें 1997cc और 2184cc के इंजन लगे हैं। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।रात में बेहतर रोशिनी के लिए इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गये हैं इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प देखने को मिलते हैं । इस गाइड में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। यह हाईवे पर जमकर चलती है। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, बटन दिया है।
नए साल में Mahindra की कार खरीदना होगा महंगा
महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा किम है कि नए साल में उसकी कारें 3% तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। ऐसे में दिसंबर के इस महीने महिंद्रा का खरीदना आपको ना तो महंगा पड़ने वाला है बल्कि इस समय मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ भी आप उठा सकते हैं। इस समय कंपनी के पास XUV 3XO, Bolero, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, XUV 700, Marazoo और XUV 400 जैसी गाडियां मौजूद हैं। महिंद्रा ही नहीं अन्य कार कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Zero डाउन पेमेंट पर घर ले जाओ ये 2 SUV, ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक