whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दशहरे पर मारुति का तोहफा! पहली बार इस 8 सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Dussehra offer: मारुति सुजुकी invicto की एक्स-शो रूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है। पहली बार इस गाड़ी पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
07:52 AM Sep 24, 2024 IST | Bani Kalra
दशहरे पर मारुति का तोहफा  पहली बार इस 8 सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Invicto Discount: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी ने अपनी 7/8 सीटर  'Invicto' MPV पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया है। यह एक शानदार कार है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है। अगर आप Invicto को खरीदने की सोच रहे है ? तो आइये जानते हैं इस महीने कितना डिस्काउंट  का फायदा आप उठा सकते हैं।

Advertisement

Maruti Invicto पर आया सबसे बड़ा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ने अपनी Invicto एमपीवी पर पहली बार डिस्काउंट ऑफर किया है। Nexa डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली इस लग्जरी एमपीवी पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट इस दशहरे तक ही लागू रहेगा। उसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा। जानते हैं इस गाड़ी तक के फीचर्स और कीमत के बारे में...

Advertisement

Maruti invicto की कीमत

मारुति सुजुकी Invicto की एक्स-शो रूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 28.92 लाख रुपये है। इस गाड़ी को 7/8 सीटर में उपलब्ध है। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। यह टोयोटा इनोवा पर बेस्ड है। लेकिन अबी तक इसे वो कामयाबी नहीं मिली जिसे सोचकर मारुति सुजुकी ने इसे बाजार में उतारा था। लगतार इसकी बिक्री कम हो रही है, ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसकी बिक्री भारत में बंद कर दे।

Advertisement

इंजन और पावर

मारुति सुजुकी Invicto में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 112kW की पावर और 188 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें टू व्‍हील ड्राइव e-CVR ट्रांसमिशन दिया जाता है। इसके साथ ही यह  हाइब्रिड तकनीक से भी लैस है। जिसमें 168 सेल की बैटरी मिलती है। जिससे इसकी कुल पावर 137 KW की हो जाती है। इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए हैं।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

Maruti Invicto में फीचर्स की लंबी लिस्ट है। इस कार में 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो इसमें एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस गाड़ी में 8 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, ABS+EBD , SOS  बटन और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें बेहद सॉफ्ट सीटें मिलती हैं। इस कार में एलईडी ऑटोमैटिक हैडलैंप, LED DRL, LED टेल लैंप, शॉर्क फिन एंटीना और रियर वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज, 2 लाख का डिस्काउंट, टैक्स फ्री हुई Honda की ये कार

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो