whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

3.99 लाख कीमत, 31 की माइलेज, संकरी जगहों से मक्खन की तरह निकल जाती है Maruti की ये Car

Maruti की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग है, कार में लॉन्ग रूट पर कम्फर्ट राइड के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। कार में ऑटोमैट्रिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलता है।
10:07 PM Jul 15, 2024 IST | Amit Kasana
3 99 लाख कीमत  31 की माइलेज  संकरी जगहों से मक्खन की तरह निकल जाती है maruti की ये car
Maruti cars

Maruti Alto K10 dimension details in hindi: सिटी में रोजमर्रा के यूज के लिए लोग स्मॉल साइज कार ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि ये संकरी जगहों और जाम में आसानी से निकल जाती हैं। इसी सेगमेंट में Maruti की एक स्मार्ट कार है Alto K10. यह कार 167mm के जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे टूटी सड़कों पर ये कार जमीन पर टच नहीं होती है, इसे चलाने में आसानी होती है। दरअसल, कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को ग्राउंड क्लीयरेंस कहते हैं।

Maruti Alto K10 में आते हैं अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन 

Maruti Alto K10 में 2380 mm का व्हीलबेस मिलता है, जिससे कार को कम जगह से मोड़ना और निकालाना आसान होता है। दरअसल, व्हीलबेस कार के अगले बंपर से पीछे तक की दूरी को कहते हैं। इस कार की चौड़ाई 1579 mm की है, इसकी लंबाई 3731 mm की है। यह कार 1474 mm की हाइट के साथ आती है। मारुति की इस क्यूट कार में 998 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। हाई पिकअप के लिए कार में 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार का बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इस कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन आते हैं।

Maruti Alto K10
Length3530 mm
Width1490 mm
Height1520 mm

Maruti Alto K10 में 145 kmph की टॉप स्पीड

ये कंपनी की न्यू जनरेशन कार है, कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 145 kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकाल लेती है। कार का CNG इंजन 31.59 km/kg तक की माइलेज देता है। वहीं, कार का पेट्रोल वर्जन 24.39 kmpl की माइलेज देता है। ये हाइटेक कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर किए जा रहे हैं।

Maruti Alto K10 
Car Specifications
Price
Rs. 4.84 Lakh onwards
Mileage
24.39 to 33.85 kmpl
Engine998 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Maruti Alto K10 में आते हैं ये धांसू फीचर्स

  • Maruti की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
  • ये 5 सीटर फैमिली कार है और इसमें 13 इंच के टायर साइज मिलते हैं।
  • कार में लॉन्ग रूट पर कम्फर्ट राइड के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है।
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है, जो कार को तेज स्पीड में कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • इस कार में एयरबैग दिए गए हैं, जो हादसे के समय चोटिल होने से बचाते हैं।

कार में 8 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम

Maruti Alto को बाजार में Renault Kwid कम्पीट करती है। Renault Kwid में 130kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्टाइलिश कार में 8 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है। कार की लंबाई 3731 mm की है, जिसे इसे कंट्रोल करना आसान है।

Renault Kwid 
Car Specifications
Price
Rs. 5.69 Lakh onwards
Mileage21.7 to 22 kmpl
Engine999 cc
Safety
1 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Renault Kwid में 999 cc इंजन दिया गया है, जो सड़क पर 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स आता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल टोन कलर ऑप्शन आता है। कार का बेस मॉडल 4.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 31.59 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस कार का पेट्रोल इंजन 24.39 kmpl तक की माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon में मिलेगा महंगी गाड़ियों वाला ये फीचर, मानसून में कार चलाने का दोगुना होगा मजा…

ये भी पढ़ें: अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो