whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

510 लीटर का बूट स्पेस, 20 की माइलेज, इस सस्ती सेडान कार में शानदार फीचर्स

Maruti Ciaz में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 10 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस कार में 510 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, यह 5 सीटर कार है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
08:00 AM Jun 03, 2024 IST | Amit Kasana
510 लीटर का बूट स्पेस  20 की माइलेज  इस सस्ती सेडान कार में शानदार फीचर्स
Maruti Ciaz

Maruti sedan cars: बाजार में हमेशा सस्ती सेडान कार की डिमांड रही है, मिडिल क्लास फैमिली में यह कार स्टेटस सिंबल हैं। बाजार में मारुति सुजुकी की एक स्टाइलिश कार है Maruti Ciaz. इस कार में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन आता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

कार में 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है

Maruti Ciaz का बेस मॉडल 9.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह कार कुल 9 वेरिएंट में अवेलेबल है। इस कार में 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार का टॉप मॉडल 14.56 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार की लंबाई 4490 mm की है, इसकी चौड़ाई 1,730 mm और हाइट 1,485 mm की है। यह दमदार कार 190 kmph की टॉप स्पीड देती है।

Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Ciaz features, Maruti Suzuki Ciaz price, Maruti Suzuki Ciaz engine

10 कलर ऑप्शन और 9 वेरिएंट

Maruti Ciaz में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 10 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाजार में यह कार अपने सेगमेंट में Honda City, Hyundai Verna, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus जैसी कारों को टक्कर देती है। इसमें 510 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। यह 5 सीटर कार है, जिसकें 2650 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कार की रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।

Maruti Ciaz sedan car know price

Maruti Ciaz में आते हैं स्मार्ट फीचर्स

  • कार में हिल होल्ड असिस्ट सेफ्टी फीचर मिलता है
  • 20.65 kmpl की माइलेज मिलती है
  • टॉप मॉडल पर अलॉय व्हील
  • एलईडी हेडलाइट दी गई हैं
  • डुअल टोन कलर ऑप्शन
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ये भी पढ़ें: Volkswagen की नई Transporter, एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो