whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

Maruti Alto K10 एंट्री लेवल कार है, जो 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसमें 998 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। कार 145 kmph की टॉप स्पीड देती है, कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 31.59 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।
04:31 PM Jun 22, 2024 IST | Amit Kasana
maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट  alto पर 62 500 तो wagon r पर 65 000 रुपये हुए कम
Maruti discounts june 2024

Maruti discounts june 2024 details in hindi: मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में हैचबैक, एसयूवी अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस कैप में गाड़ियां ऑफर करती है। अब कंपनी अपनी कई सेल गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह ऑफर केवल 30 जून 2024 तक है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार Alto पर 62,500 तो हाई सेल मिड सेगमेंट गाड़ी Wagon R पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसमें कैश, कॉरपोरेट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

नीचे टेबल पर देखें मारुति सुजुकी की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है

Maruti 
Discounts June 2024
ModelCash Discount (MT)Cash Discount (AMT)Cash Discount (CNG)Exchange Bonus
Corporate Discount
Alto K10₹40,000₹45,000₹25,000₹15,000₹2,500
S Presso₹35,000₹40,000₹30,000₹15,000₹2,000
Celerio₹35,000₹40,000₹30,000₹15,000₹2,000
Wagon R₹35,000₹40,000₹25,000Up to ₹20,000₹5,000
Eeco₹10,000₹20,000₹10,000
Swift (Old)₹15,000₹20,000Up to ₹20,000₹7,000
Dzire₹10,000₹15,000₹15,000
Brezza₹10,000

Maruti Alto पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस

Maruti की Alto कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इस कार पर जून में कंपनी कुल 62,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कार के मैनुअल वर्जन पर 40,000 रुपये कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वर्जन पर 45,000 रुपये कैश डिस्काउंट मि रहा है। वहीं, इसके अलावा अल्टो पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Car SpecificationsMaruti Alto K10
Price
4.69 Lakh onwards
Mileage
24.39 to 33.85 kmpl
Engine998 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Maruti Suzuki Alto K10 Monthly Sales
MonthSales No.
Dec 20232,497
Jan 202412,395
Feb 202411,723
Mar 20249,332
Apr 20249,043
May 20247,675

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं

Maruti Alto K10 5 सीटर कार हैं, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। बता दें कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मैनुअल के मुकाबले लॉन्ग रूट पर कम थकान होती है। इसमें कंपनी सीएनजी इंजन भी ऑफर करती है। इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। जबकि इसका पेट्रोल बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

कार में 167mm की जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस

कार की हाइट 1520 mm, चौड़ाई 1490 mm और इस क्यूट कार में 167mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। ग्राउंड क्लीयरेंस कार के फ्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। कार की जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस से इसे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर चलाना आसानी है।

Maruti Alto K10 में 31.59 km/kg तक की माइलेज

यह हाई स्पीड कार है, जिसमें 145 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 31.59 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर आता है, जिससे कार को बैक करने में आसनी होती है। कार का पेट्रोल इंजन 24.39 kmpl तक की माइलेज देता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील भी ऑफर किए जाते हैं।

कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन और 998 cc का पावरफुल इंजन

यह कार 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसमें 998 cc का पावरफुल इंजन है। यह कार हाई स्पीड के लिए 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें थ्री सिलेंडर इंजन है और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। कार में हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप जैसे हाई क्लास लुक्स मिलते है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिससे कार पर कंट्रोल करना आसान है।

ये भी पढ़ें: कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? क्या नई 5 डोर Mahindra Thar में मिलने वाला है यह फीचर?

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत, 28 Kmpl की माइलेज, Maruti की इस कार में हाई स्पीड Hybrid इंजन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो