whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 की माइलेज देने वाली Maruti की कार, नया वर्जन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई Maruti Dzire में 82 hp की पावर और हाई स्पीड के लिए 112 Nm की टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन मिलेगा। बता दें यही इंजन कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Swift में भी लॉन्च किया है।
03:22 PM May 12, 2024 IST | Amit Kasana
31 की माइलेज देने वाली maruti की कार  नया वर्जन होगा लॉन्च  मिलेंगे ये नए फीचर्स
Maruti Dzire

Maruti Dzire facelift may launch june 2024 details in hindi: मारुति सुजुकी इंडिया में अपनी किफायती कीमत वाली हाई माइलेज गाड़ियों के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी अपनी हाई सेल सेडान कार Maruti Dzire का नया फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आने वाला है।

Advertisement

नई Maruti Dzire में जेड सीरीज इंजन मिलेगा, जो इसे हाई माइलेज देगा । कार में नई ग्रिल मिल सकती है, न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर कार के एक्सटीरियर लुक्स में कुछ बदलाव किए जाने का अनुमान हैं।

Advertisement

थ्री सिलेंडर इंजन से मिलेगी हाई पावर

नई Maruti Dzire में 82 hp की पावर और हाई स्पीड के लिए 112 Nm की टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन मिलेगा। बता दें यही इंजन कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Swift में भी लॉन्च किया है। यह धाकड़ थ्री सिलेंडर इंजन है, जो मिट्टी या पहाड़ों पर चलाने पर हाई पावर देता है। बता दें फिलहाल बाजार में मौजूद Maruti Dzire शुरुआती कीमत 8.01 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

Advertisement

सीएनजी पर मिलेगी हाई माइलेज

नई कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। यह नई कार कार सड़क पर लगभग 25 kmpl तक की माइलेज देगी। कंपनी का दावा है कि फिलहाल बाजार में मौजूद Dzire का CNG इंजन 31.12 km/kg तक की माइलेज देता है।

Maruti Dzire में मिलते हैं ये फीचर्स

  • चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ मिलते हैं।
  • 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
  • LED हेडलाइट, ऑटो एसी जैसे एडवांस फीचर्स।
  • इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है।
  • 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस कार में हाई क्लास लुक, जबरदस्त इंटीरियर और 28 की माइलेज, कीमत 10 लाख से कम

ये भी पढ़ें: Hero लेकर आ रहा नया स्कूटर, 14 इंच के अलॉय, 125cc का धाकड़ इंजन और कीमत बस…

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो