whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Hybrid इंजन और 27 की माइलेज, Maruti की इस कार की कीमत 10.99 लाख

Maruti की इस कार में हेड अप डिस्प्ले दिया गया है, इसमें सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और एयरबैग हैं। कार में वायरलेस फोन चार्जर और 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
04:54 PM Jul 21, 2024 IST | Amit Kasana
hybrid इंजन और 27 की माइलेज  maruti की इस कार की कीमत 10 99 लाख
Maruti cars

Maruti Hybrid cars details in hindi: बाजार में हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज है, इस सेगमेंट में लोग सस्ती कार डिमांड कर रहे हैं। इसी कड़ी में Maruti की एक जबरदस्त कार है, ये कार सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी आती है। सीएनजी पर ये कार 27.97 km/kg की हाई माइलेज देती है। कार के हाइब्रिड वर्जन में कंपनी एडिशन पावर के लिए 0.76kWh की बैटरी देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Grand Vitara की। कार का बेस मॉडल 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Grand Vitara Car 
Specifications
Price
Rs. 13.62 Lakh onwards
Mileage
20.58 to 27.97 kmpl
Engine
1462 cc & 1490 cc
Fuel TypeHybrid & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Maruti Grand Vitara का इंजन और पावर

ये हाई पावर कार है, जिसमें 1462 cc और 1490 cc दो इंजन ऑप्शन आते हैं। हाई पावर के लिए कार में 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क मिलता है। ये 5 सीटर कार है, जिसके अलग-अलग वेरिएंट में 20.58 से लेकर 27.97 kmpl तक की माइलेज मिलती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, जिससे यह कच्चे रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते जून में इस कार की कुल 9,679 यूनिट्स की सेल हुई है।

Maruti Suzuki Grand Vitara
Monthly Sales
MonthSales No.
Jan 202413,438
Feb 202411,002
Mar 202411,232
Apr 20247,651
May 20249,736
Jun 20249,679

Maruti Grand Vitara का स्पेसिफिकेशन

ये हाई टेक कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार का हाइब्रिड में बेस मॉडल 13.62 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। वहीं, कार का सीएनजी इंजन शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार में 16-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं। इसमें हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार सड़क पर 135 kmph की टॉप स्पीड देती है।

Maruti Grand Vitara में मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स

  • इसमें 6 वेरिएंट आते हैं, न्यू जनरेशन के लिए इसमें 9 कलर ऑप्शन आते हैं।
  • कार में हेड अप डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्राइवर का राइड एक्सपीरियंस एन्हांस करता है।
  • कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और एयरबैग मिलते हैं।
  • इसमें  हिल होल्ड असिस्ट का ऑप्शन मिलता है, जो ढलान पर कार को कंट्रोल करता है।
  • मारुति की इस कार में ऑटो-डिमिंग IRVM और रियर सीट पर A और C-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
  • कार में वायरलेस फोन चार्जर और 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इसके रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और हाई स्पीड अलर्ट मिलता है।
  • कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
  • कार में पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स मिलती हैं।
Hyundai Creta 
Key Specifications
Fuel TypeDiesel/Petrol
Engine
1493 cc Turbocharged
TransmissionManual
Power
113 bhp @ 4000 rpm
Torque
250 Nm @ 1500 rpm

रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा

Grand Vitara बाजार में Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, Tata Harrier और Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है। Hyundai Creta की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलता है। ये कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार में सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस न्यू जनरेशन कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: क्यों डाउन हुई Mahindra Thar की Sale? 15 अगस्त के बाद बदल जाएगा इसका नाम और लुक

ये भी पढ़ें: 9 लाख से कम कीमत में मिल रही ये न्यू जनरेशन CNG कार , 27 की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 6.29 लाख में मिल रही ये 5 Seater सेडान कार, 28 की माइलेज और तगड़े सेफ्टी फीचर्स

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो