whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाइब्रिड इंजन, 27 की माइलेज, 12 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 2 SUV, जानें डिटेल

मारुति की इस बिग साइज स्टाइलिश कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें C-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट और ऑटो-डिमिंग IRVM दिए गए है। कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जो कार को ढलान पर कार कंट्रोल करने में मदद करता है।
04:16 PM Jun 30, 2024 IST | Amit Kasana
हाइब्रिड इंजन  27 की माइलेज  12 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 2 suv  जानें डिटेल
grand vitara

SUV Cars Under 12 Lakhs: बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों का अलग ही क्रेज है, ये पांच सीटर कारें हाई एंड लुक और फ्रंट से मस्कुलर लुक में आती हैं। इनमें बड़े टायर साइज मिलते हैं जो इनके लुक्स को एन्हांस करते हैं। बाजार में ऐसी ही दो स्मार्ट गाड़ियां हैं Maruti Grand Vitara और Hyundai Creta. दोनों गाड़ियों का बेस मॉडल 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। मारुति की कार में सीएनजी और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं, क्रेटा पेट्रोल, डीजल और हाई पावर के लिए टर्बों इंजन ऑप्शन में आती है। आइए आपको दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Maruti Grand Vitara Car 
Specifications
Price
Rs. 13.62 Lakh onwards
Mileage
20.58 to 27.97 kmpl
Engine
1462 cc & 1490 cc
Fuel TypeHybrid & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Advertisement

Maruti Grand Vitara में 45 लीटर का फ्यूल टैंक 

यह हाइब्रिड कार है, जो 1490 cc के इंजन पावरट्रेन के साथ आती है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, यह कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें 9 कलर ऑप्शन आते हैं, कंपनी इसमें वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स देती है। कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी इंजन भी ऑफर कर रही है, कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी पर 27.97 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। इसमें 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 7 Seater Jeep, हाई पावर के लिए 4×4 पावरट्रेन और 10 इंच की टच स्क्रीन, जानें कीमत

Maruti Grand Vitara में 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

मारुति की इस बिग साइज स्टाइलिश कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें C-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट और ऑटो-डिमिंग IRVM दिए गए है। कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जो कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद करता है। कार की टॉप स्पीड 135 kmph है और इसमें 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 16-इंच के टायर साइज और हेड अप डिस्प्ले आता है। बाजार में यह कार Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, Tata Harrier और Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है।

Hyundai Creta Car 
Specifications
Price
Rs. 13.79 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel TypePetrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Hyundai Creta में 1497cc का इंजन

क्रेटा की बात करें तो ये कार तीन इंजन ऑप्शन 1482 cc, 1493 cc & 1497 cc अवेलेबल हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह पांच सीटर कार, शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें LED हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। कार में आगे और पीछे दोनों जगह डैशकैम दिए गए हैं। यह कार 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है।

Hyundai Creta का साइज 

डायमेंशनसाइज 
लंबाई4300 mm
चौड़ाई1790 mm
उंचाई1635 mm
व्हीलबेस2610mm

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Upcoming Ev Cars In India: न्यू जनरेशन ईवी कार,  460 Km की रेंज और टच स्क्रीन सिस्टम, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: पानी भरा हो या लगा हो जाम, आसानी से निकल जाती हैं ये ‘छोटी’ कारें

ये भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास’ की G Wagon है Mahindra की ये Car, 690 लीटर का बूट स्पेस और 12 लाख कीमत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो